संवाद सूत्र, मिरहची: लहरा गंगाघाट से मारहरा को चली 101 फुट लंबी कांवड़ का कस्बा मिरहची पहुंचने पर क्षेत्रीय विधायक बीरेंद्र सिंह लोधी ने कस्बाई व्यापारियों व सभ्रांत लोगों ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया।

श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को लहरा गंगाघाट से दर्जनों श्रद्धालुओं ने 101 फुट लंबी कांवड़ बनाई और उसको लहरा से लेकर चले। 101 फुट लंबी ऐतिहासिक कांवड़ का लहरा गंगाघाट से लेकर कस्बा मिरहची तक रास्ते में पड़ने वाले कस्बा व शहरों में जनप्रतिनिधियों अथवा गणमान्य सभ्रांत नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत सत्कार किया। 101 फुट लंबी कांवड़ के कस्बा के चौराहे पर पहुंचने पर क्षेत्रीय विधायक बीरेंद्र सिंह लोधी ने सभी कांवड यात्रियों को शॉल ओढ़ाकर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। स्वागत करने वालों में क्षेत्रीय विधायक बीरेंद्र सिंह लोधी, समाजसेवी विवेक दीक्षित, रवि वर्मा ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य बंटी राजपूत, प्रधानपति जिन्हैरा सर्वेश उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष शकुंतला साहू, व्यापार मंडल अध्यक्ष संतोष सर्राफ, सुरेंद्र वर्मा प्रधान, भूपसिंह वर्मा, बौबी साहू, पटवारी लाल वर्मा, सतेंद्र वर्मा, किशोरी लाल, डा. होरीलाल राना, पंकज यादव, हिमालय लोधी, शीलू वर्मा, श्याम राजपूत, सत्यम राघव, विशाल गोला, डा. जितेंद्र सिंह, शिवम उपाध्याय, रोहित, अशोक कुमार, कपिल मिश्रा, दिनेश दुबे सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

———-

खूब बंटे फल, शर्बत, कोल्ड्रिंक, फ्रूटी

———-

101 फुट लंबी कांवड जब कस्बा के चौराहे पर पहुंची तब चौराहे के व्यापारियों ने कांवड़ यात्रियों को फल, शर्बत, कोल्डड्रिंक और फ्रूटी पिलाकर रवाना किया। को जबरदस्त जलपान कराकर कस्बा से रवाना किया। जिसमें कस्बाइयों ने का

फोटो कैप्सन–101 फुट लंबी कांवड़ के कस्बा मिरहची पहुंचने पर शॉल ओढ़ाकर पुष्पवर्षा कर स्वागत करते क्षेत्रीय विधायक बीरेंद्र लोधी समर्थकों के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *