बदायूँ: 25 जुलाई। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं सारिका गोयल ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुक्रम में 12 अगस्त 2023 को एन0आई0एक्ट, से सम्बन्धित वादों को निस्तारित किये जाने के उद्देश्य से विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि विशेष लोक अदालत को सफल बनाये जाने के उद्देश्य से माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं द्वारा न्यायिक अधिकारियों की बैठक कर विशेष लोक अदालत को सफल बनाने व इस हेतु प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश भी दिए गए। सभी न्यायिक अधिकारियों को एन0आई0एक्ट, से सम्बन्धित वादों को अधिकाधिक निस्तारित किये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये ताकि दिनांक 12 अगस्त 2023 को आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत को सफल बनाया जा सके।