बदायूं , 12 जून। जन्म से कटे होंठ एवं तालू के मरीजों का निःशुल्क उपचार कराकर मुस्कान लाएं वापस, अवसर का उठाएं लाभ
जिलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के अंतर्गत व स्माइल ट्रेन परियोजना के सहयोग से बच्चो में जन्म से कटे होंठ व कटे तालू नामक जन्मजात विकार से ग्रसित मरीजों के निःशुल्क उपचार/सर्जरी हेतु निःशुल्क पंजीकरण शिविर का आयोजन 15 से 21 जून 2023 तक किया जा रहा है
उन्होंने कहा कि पूर्ण रूप से स्वस्थ बच्चे की मुस्कान ही उसका आत्मविश्वास जगाती है और इस आत्मविश्वास को वापस लाने में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) एवं स्माइल ट्रेन संस्था सम्पूर्ण भारत वर्ष में जन्मजात कटे होंठ एवं कटे तालू के मरीजों का निःशुल्क आपरेशन करवाकर उनकी मुस्कान को वापस लाकर उनको समाज की मुख्यधारा से जोड़ती है।
जिलाधिकारी ने जिले के सभी आरबीएसके टीम के सदस्यों, ए० एन० एम० तथा आशा / क्षेत्रीय कार्यकर्ता (महिला/पुरुष)/आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं ग्राम प्रधानों से अपील किया है कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जन्मजात कटे होंठ एवं कटे तालू के मरीजों का पंजीकरण करवा लें। अधिक जानकारी हेतु आरबीएसके कंसलटेंट सचिन सक्सेना एवं स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट अवेयरनेस असिस्टेंट नीरज कुमार शर्मा मोबाइल नंबर 9565437056, 9454159999 पर संपर्क कर सकते हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रदीप वार्ष्णेय ने बताया कि जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं जिला चिकित्सालय पुरुष बदायूं में 15 जून 2023 से 21 जून 2023 तक निःशुल्क पंजीकरण शिविर लगाए जाएंगे, जहां जन्मजात कटे होंठ व कटे तालू से संबंधित समस्या वाले मरीजों का निशुल्क पंजीकरण करवाकर आपरेशन की तारीख प्राप्त कर सकते है। ऑपरेशन निःशुल्क होगा तथा लाभार्थी को अस्पताल आने व जाने का किराया भी दिया जायेगा। पहले आपरेशन करवा चुके व परिणाम से असंतुष्ट मरीज भी निःशुल्क आपरेशन का लाभ उठा सकते हैं।
सीएमओ ने बताया कि 15 जून 2023 दिन गुरुवार को इस्लामपुर व बिल्सी ब्लॉक के मरीजों का पंजीकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्सी में, दिनांक 16 जून 2023 दिन शुक्रवार को बिसौली, आसफपुर, व वजीरगंज ब्लॉक के मरीजों का पंजीकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसौली में, दिनांक 17 जून 2023 दिन शनिवार को दातागंज, समरेर, म्याऊँ व उसावां ब्लॉक के मरीजों का पंजीकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दातागंज में,
दिनांक 19 जून 2023 दिन सोमवार को सहसवान व दहगवां ब्लॉक के मरीजों का पंजीकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान में, दिनांक 20 जून 2023 दिन मंगलवार को बिनावर, जगत, कादरचौक व उझानी ब्लॉक के मरीजों का पंजीकरण जिला चिकित्सालय पुरुष बदायूं में तथा समस्त ब्लॉक के छूटे हुए मरीजों का पंजीकरण जिला चिकित्सालय पुरुष बदायूं में दिनांक 21 जून 2023 दिन बुधवार को किया जाएगा।
उन्होंने आमजन से आव्हान किया कि सभी लोग अपने क्षेत्र में, आस पडोस में कहीं पर भी कटे होंठ व कटे तालू के बच्चे को देखें तो उपरोक्त तिथियों में पंजीकरण कराने के लिए अपने नजदीकी सरकारी चिकित्सालय की आरबीएसके टीम से सम्पर्क कर निःशुल्क पंजीकरण करा सकते है।