संवाद सूत्र, मिरहची: ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत गिरौरा के मजरा गांव नगला घनश्याम में सहायक प्रबंधक नाबार्ड आशुतोष आनंद एवं लीड़ बैंक मैनेजर बीरेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से 15 दिनों तक चलने वाले फैंसी चूड़ी निर्माण प्रशिक्षण शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित महिला प्रतिभागियों को संबोधित करते हुये अधिकारियों ने कहा कि सरकार का लक्ष्य महिलाओं को सवाबलंबी बनाना है।
उन्होंने कहा कि जब हमारे देश की महिलायें स्वाबलंबी होंगीं तो निश्चित ही हमारा देश भी अर्थव्यवस्था की प्रतिस्पर्धा में वैश्विक स्तर पर मजबूती की ओर बढ़ेगा। प्रशिक्षण शिविर में कैनरा बैंक प्रबंधक नितेश कुमार मिश्रा, ग्राम प्रधान शारदा देवी, कार्यदायी संस्था कर्मयोगी शिक्षा समिति अजंट कुमार सिंह के अलावा गीता देवी, अंगूरी देवी, सुमित्रा देवी, बबली, सपना, सुमन, प्रीति, अंजलि, कर्मचारी सुदेश कुमार सहित अन्य स्वयं सहायता समूहों की लगभग तीन दर्जन महिला प्रशिक्षार्थी उपस्थित थे।
फोटो कैप्सन–15 दिवसीय फैंसी चूड़ी प्रशिक्षण शिविर का फीता काटकर शुभारंभ करते सहायक महा प्रबंधक नाबार्ड आशुतोष आनंद व लीड़ बैंक मैनेजर बीरेंद्र सिंह।
–प्रशिक्षार्थियों को संबोधित करते सहायक महाप्रबंधक नाबार्ड आशुतोष आनंद।