जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
हजरतपुर (बदायूँ ) अवैध शराब की बिक्री और निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. ओ पी सिंह की ओर से सभी थाना प्रभारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं, जिसके चलते पुलिस की ओर से अवैध कारोबारियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को कोतवाली हजरतपुर की पुलिस टीम क्षेत्र चेकिंग अभियान चला रही थी।
पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को ग्राम टक्सेना के जंगल से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 15 लीटर अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए। आरोपी की पहचान ग्राम चंगासी थाना हजरतपुर निवासी दानवीर पुत्र नत्थू के रूप में हुई। पुलिस की ओर से आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में कार्रवाई की गई।