जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
वजीरगंज ( बदायूँ ) वजीरगंज पुलिस ने गश्त के दौरान 800 ग्राम अवैध अफीम के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। बरामद माल की कीमत करीब सोलह लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी युवक को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश दे दिए गए।
मंगलवार को थाना वजीरगंज पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था व देखरेख वास्ते गश्त पर थे। इसी बीच शक होने पर एक युवक की तलाशी ली तो उनके पास 800 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई। पूछताछ में युवक ने अपना नाम मुरारी सिह पुत्र रोशनलाल निवासी फतेहनगला थाना वजीरगंज बताया। आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश दे दिए गए हैं।