जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा

बदायूँ : उझानी थानाक्षेत्र के ग्राम सावन्ती नगला झाला की रहने वाली नाबालिग लड़की हरलीन उर्फ सोनी हत्याकांड का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया। हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की वजह लड़की का शादी करने के लिए लगातार दबाव देना था। आरोपी को जेल भेज दिया गया है ।

पुलिस लाइन सभागार मे प्रेसवार्ता कर एसएसपी डॉ. ओ पी सिंह ने घटनाक्रम का खुलासा किया। एसएसपी ने बताया लड़की की लाश 17 दिसंबर को मिली थी। नाबालिग लड़की की हत्या मोहित यादव पुत्र बृजेश यादव निवासी ग्राम सावन्ती नगला झाला की थी। दोनों ग्राम सावन्ती नगला झाला के रहने वाले हैं। मृतका हरलीन उर्फ सोनी का मोहित यादव से अवैध सम्बन्ध थे। मृतका मोहित पर शादी के लिए दबाव दे रही थी। ऐसे में मोहित ने हरलीन कौर की गला घोंटकर हत्या कर दी।

पूछताछ मे आरोपी मोहित यादव ने बताया कि मेरा मकान व मुख्तयार सिंह का मकान आपस मे गाँव से बाहर थोडी दूरी पर है । मुख्तयार सिह की छोटी लडकी हरलीन कौर उर्फ सोनी मेरे घर आती जाती थी । लगभग एक वर्ष पूर्व से मेरा सम्बन्ध हरलीन कौर उर्फ सोनी से हो गया था सोनी मुझसे शादी करना चाहती थी । चूंकि सोनी नाबालिग थी इसलिए मै अभी शादी करने के लिए मना करता था । 14 दिसंबर को सोनी मुझे सुबह साढ़े 6 बजे के लगभग खेतो की तरफ जाती हुई दिखाई दी तो मै भी उसके पीछे पीछे चला गया। सोनी अपने साथ एक दवा की शीशी लिए हुए थी और मुझे पकड लिया और कहने लगी की या तो मुझसे शादी करो या फिर दोनो लोग दवा पीकर मरेंगे । मैने दवा पीने से मना कर दिया और शीशी की दवा मैने गिरा दी इस पर सोनी ने मेरे गले मे बंधे मफलर से मेरे गले को कसने लगी जिसपर मैने सख्ती से अपना बचाव किया और उसी मफलर से फिर मैने सोनी के गले को कस दिया वो जमीन पर गिरी और मै उसके सीने पर चढकर उसका गला कस दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी । मै सरसो के खेत मे ही सोनी को छोडकर चला आया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *