फर्रुखाबाद । मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में 196 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किश्चियन इण्टर कॉलेज खेल मैदान में सम्पन्न हुआ।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने बटन दबाकर 13099.16 करोड़ की 100 परियोजना का लोकार्पण एवं 6532.90 करोड़ की
74 विकास परियोजना का शिलान्यास किया।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने फर्रुखाबाद वासियों से किया वादा पुनः सरकार बनने पर गंगा एक्सप्रेस वे से फर्रुखाबाद तक दिया जायगा लिंक एक्सप्रेस वे। मा0 मुख्यमंत्री जी ने बेसिक शिक्षा विभाग के अनुदेशक एवं रसोईया के मानदेय में की वृद्धि एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का 03 जनवरी को एक विशेष सम्मेलन कर मानदेय बढ़ाने का दिया अश्वासन।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि पांच वर्ष पूर्व भारतीय जनता पार्टी नेप्रदेशवासियों के समग्र विकास के लिए जो संकल्प लिए थे उनको 4.5 वर्ष में पूरा किया है। आज के कार्यक्रम में 196 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया है। विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास होने पर उन्होंने फर्रुखाबाद वासियों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पूरा भारत कोरोना महामारी का सामना कर रहा है। मा0 प्रधानमंत्री जी ने कोरोना महामारी के दौरान जनसामान्य को निःशुल्क दवाई वितरित कराई, निःशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई एवं उसके साथ-साथ निःशुल्क कोविड वैक्शीनेशन की सौगात दी। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों ने अभी तक कोरोना की वैक्शीन नहीं लगवाई है वह अवश्य वैक्शीन लगवालें। जिनको प्रथम डोज लग चुकी है वह ससमय दूसरी डोज अवश्य लगवा लें। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार ने गरीब कार्ड धारकों
को निःशुल्क डबल राशन उपलब्ध कराने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में जनकल्याणकारी योजनों का पैसा खर्च कर लिया जाता था लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने एक-एक पैसा जनकल्याणकारी योजनाओं में लगाकर निचले तबके एवं हर वर्ग को लाम पहुँचाने का कार्य किया है। भारतीय जनता पार्टी ने 4. 5 वर्ष में 45 लाख गरीबों को आवास एवं 261 लाख परिवारों को एक-एक शौचालय देने का कार्य किया है।
58 हजार ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया। भारतीय जनता पार्टी ने 4.5 वर्षों में 4.5 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी दी एवं नौजवानों को रोजगार से जोड़ने का कार्य किया है। 01 लाख 51 हजार करोड़ रू0 का भुगतान गन्ना किसानों को किया गया है, जो कि अन्य सरकारों में कभी नहीं किया गया। भारतीय जनता पार्टी ने दंगाईयों और भू-माफियाओं पर कठोर कार्यवाही कर प्रदेश को भयमुक्त वातारण देने का कार्य किया है। महिलाओं को सुरक्षा देने हेतु 112,1090 एवं मिशन शक्ति योजना संचालित की गई है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश मे अच्छा कार्य किया है और आगे आप सबका सहयोग मिला तो प्रदेश को नम्बर बनाने का कार्य मातरीय जनता पार्टी करेंगी।
उक्त कार्यक्रम में मा0 ऊर्जा मंत्री उ0प्र0 श्रीकांत शर्मा, जन विश्वास यात्रा के प्रभारी श्री बाबूराम निषाद जी,मा० सांसद इटावा श्री राम शंकर कठेरिया, मा0 सांसद श्री मुकेश राजपूत, समस्त मा0 विधायक जनपद फर्रुखाबाद, जिलाध्यक्ष भा0ज0पा0 एवं जनप्रतिनिधिगण आदि उपस्थित रहे।