संजय शर्मा

बदायूं । अखिल भारतीय आंगनवाड़ी कर्मचारी महासभा की मासिक बैठक का आयोजन मालवीय आवास गृह पर किया गया । बैठक में सर्वप्रथम दो आंगनवाडी कार्यकत्री कंचन शर्मा केंद्र मुड़िया धुरेकी एवं सुनीता सिंह केंद्र म्याऊ के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का शोक व्यक्त किया गया । बैठक को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष मोर श्री गुप्ता ने कहा कि सभी कार्यकत्री मोबाइल पर कार्य कर रही हैं फिर प्रोत्साहन की राशि क्यों नहीं मिल रही है ।

प्रवेश कुमारी चौहान ने कहा कि इंक्रीमेंट का पैसा मिलना चाहिए ।शोभा वर्मा ने बताया कि समूह द्वारा आंगनवाड़ी को राशन हस्तगत नहीं कराया जा रहा है आंगनवाड़ी के लिए राशन मिलना चाहिए । खजाना देवी ने कहा कि आंगनवाड़ी बहनों को पेंशन एवं एकमुश्त धन राशि पाँच लाख रुपया मिलना चाहिए ।कुमकुम जौहरी ने कहा कि मानदेय दहगवाँ परियोजना का शीघ्र ही मिलना चाहिए । जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कि 30 जनवरी तक अगर दहगवाँ परियोजना का मानदेय नहीं आया तो 2 फरवरी से दहगवाँ परि योजना पर भूख हड़ताल शुरू की जाएगी । इसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।इस मौके पर सूरजमुखी ,चांद बी , निशा सक्सेना, मृदुल भदौरिया, सिकंदरी बेगम ,मधु शर्मा, विमलेश कुमारी ,पुष्पा देवी ,रेखा सिंह ,अर्चना कुमारी ,विभा शर्मा ,ममता देवी ,उषा देवी ,कुमकुम रानी ,मोहिनी शर्मा ,अनुपम देवी ,उर्मिलाकश्यप ,मेराज बानो ,लक्ष्मी देवी, कुसुमलता ,उर्मिला देवी, आदि मौजूद रहे। विशेष सहयोग दिनेश यादव का रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *