बदायूँ : 08 जुलाई। मुख्य चिकित्साधिकारी प्रदीप वार्ष्णेय ने अवगत कराया है कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जनआरोग्य अभियान से आच्छादित आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने हेतु दिनांक 05 जुलाई 2022 से 20 जुलाई 2022 तक विशेष अभियान अन्त्योदय आयुष्मान पखवाड़ा चलाये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा निर्देश प्रदान किये गये हैं , इसके अन्तर्गत दिनांक 05 जुलाई 2022 से 20 जुलाई 2022 तक विशेष अभियान अन्त्योदय आयुष्मान पखवाड़ा चलाया जायेगा , जिसमें अन्त्योदय परिवारों को आशाओं /संगिनी एवं एएनएम के माध्यम से योजना के प्रति जागरूक किया जायेगा एवं जनसुविधा केन्द्र संचालकों के माध्यम से आयोजित आयुष्मान कार्ड कैम्प तक लाकर अधिकतम पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनवाये जायेंगे। लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। प्रत्येक लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा कैम्प की निर्धारित तिथि से पूर्व सम्बन्धित आशा द्वारा गांव / वार्ड के चिन्हित लाभार्थी परिवारों को कैम्प स्थल की जानकारी दी जायेगी तथा यह भी बताया जायेगा कि लाभार्थी को अपना आयुष्मान कार्ड एवं राशन कार्ड अवश्य साथ लेकर जायें। बिना आधार कार्ड एवं राशन कार्ड के आयुष्मान कार्ड नही बन पायेगा। आज तक वंचित लाभार्थियों की सूची सम्बन्धित गांव/ वार्ड की आशा को उपलब्ध करा दी गयी है। अन्त्योदय आयुष्मान पखवाड़ा के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० प्रदीप कुमार वार्ष्णेय द्वारा बैठक आयोजित कर जानकारी उपलब्ध करायी गयी जिसमें आयुष्मान भारत योजना के नोडल डा० पंकज शर्मा एव नितिन वर्मा जिला समन्वयक (आई०एस०ए०) आदि उपस्थित रहे।
—-
राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थी शीघ्र करा लें आधार प्रमाणीकरण, अन्यथा रोक दी जायेगी पेंशन
बदायूँ : 08 जुलाई। जिला समाज कल्याण अधिकारी राम जनम ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत पेंशन का भुगतान ‘आधार आधारित‘ प्रणाली के माध्यम से किया जायेगा, जिसके लिए लाभार्थी का आधार प्रमाणीकरण/सत्यापन अनिवार्य है। आधार प्रमाणीकरण लाभार्थी द्वारा रजिस्टर्ड मोबाइल के माध्यम से स्वयं किया जायेगा। वृद्धावस्था पेंशन योजना की बेवसाइट के होम पेज पर एसएसपीवाई.यूपी.जीओवी.आईएन पर आधार प्रमाणीकरण आवेदक द्वारा स्वयं करने हेतु लिंक उपलब्ध कराया गया है।
समस्त राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशनरों को सूचित किया जाता है कि आधार प्रमाणीकरण/सत्यापन बेवसाइट एसएसपीवाई.यूपी.जीओवी.आईएनपर स्वयं अथवा जन सुबिधा केन्द्र/साइवर कैफे/ग्राम प्रधान/सचिव/पंचायत सहायक के माध्यम से कराना सुनिश्चित करें। यदि लाभार्थी के आधार कार्ड एवं पेंशन के नाम में भिन्नता है तो पहले पेंशनर के नाम में संशोधन कराना अनिवार्य है,उसके बाद ही आधार प्रमाणीकरण हो पायेगा। पेंशनर सूची व आधार के नाम में अंतर है तो आधार प्रमाणीकरण का प्रयास दोबारा न करें अन्यथा आपका डाटा लॉक हो जायेगा। ऐसी स्थिति में लाभार्थी अपना आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल के साथ कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी,विकास भवन,बदायूँ के कक्ष सं0 115 में सम्पर्क कर समस्या का समाधान करा सकते हैं।
08 जुलाई तक जनपद में कुल 73793 लाभार्थियों के सापेक्ष कुल 36016 (49.01) लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण हो पाया है। अभी भी 37188 लाभार्थी आधार प्रमाणीकरण हेतु शेष हैं। ऐसी स्थिति बनी रही तो अधिकांश संख्या में वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों की पेंशन रोक दी जायेगी।
अवशेष समस्त राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशनरों को सूचित किया जाता है कि वह प्रत्येक दशा में अपना आधार प्रमाणीकरण एक सप्ताह में कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में शासन के निर्देशानुसार पेंशन रोक दी जायेगी।