बदायूँ : 14 जून। क्रीड़ा अधिकारी ने अवगत कराया है कि विगत वर्षों की भांति आगामी गणतन्त्र दिवस 26 जनवरी 2023 को पदम विभूषण, पदम भूषण तथा पदम श्री की उपाधियों से पुरस्कृत किया जाना है, जिसके लिए यह आर्हताए होनी चाहिए। जैसे खिलाड़ी को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए, जिसका प्रमाण-पत्र संलग्न करना होगा, खिलाड़ी ने कम से कम प्रदेशीय सीनियर टीम का प्रतिनिधित्व किया हो एवं अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर औलम्पिक गेम्स, विश्व चैम्पियनशिप या विश्व कप तथा एशियन गेम्स कॉमलवेल्थ गेम्स, एशियन चैम्पियनशिप, कॉमलवेल्थ चैम्पियनशिप एवं सैफ खेलों में प्रतिनिधित्व किया हो या कोई उपलब्धियां अर्जित की हो तो उसे भी पात्र माना जायेगा।

इसलिए इच्छुक आवेदनकर्ता पुरस्कार हेतु इन आर्हताए होने पर ही जिला खेल कार्यालय बदायूँ में पहुंचकर आवेदन फार्म किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। खिलाड़ी अपना दो फोटो एवं खेल प्रमाण पत्रों की सत्यापित तीन प्रतियां 22 जून 2022 तक जिला खेल कार्यालय बदायूँ में जमा करा सकते है।

—-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *