बदायूँ : 18 अगस्त। आईटीआई के प्रधानाचार्य राजीव कुमार ने अवगत कराया कि जनपद में संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बदायॅॅॅू,, कादरचौक, दहगवॉ संस्थानों में सत्र अगस्त-2022 में प्रवेश हेतु प्रथम मैरिट सूची जो राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान,सालारपुर बदायूॅं के नोटिस बोर्ड़ पर चस्पा है, से प्रवेश की अन्तिम तिथि 23-.08-2022 तक निर्धारित की गयी है।
अतः प्रशिक्षार्थी 23-08-2022 तक अपने समस्त शैक्षिक अंक पत्र, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, एवं मूल निवास प्रमाण पत्रों की मूल एवं उनकी छाया प्रतियॉ, स्वास्थ प्रमाण पत्र, शपथ पत्र एंव तीन फोटो संस्थान में जमा कर प्रवेश ले सकते हैं। बिल्सी संस्थान के प्रवेश राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान, बादशाहपुर बिल्सी एवं बिसौली संस्थान के प्रवेश राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान, आसफपुर रोड बिसौली में एवं दातागंज संस्थान के प्रवेश राजकीय औधौगिक प्रशिक्षण संस्थान समरेर दातागंज में होंगे। बदायॅू, कादरचौक, दहगवॉ संस्थानों के प्रवेश राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान, सालारपुर बदायॅू में होंगे।
—-