माधौगढ़-36 घंटों से ज्यादा हो रही रह-रहकर बारिश से पूरा नगर जलमग्न हो गया। नगर के चारों ओर बने नालों पर बेशक! ग्राम पंचायत,क्षेत्र पंचायत या नगर पंचायत ने सफाई के नाम पर पैसा बर्बाद किया हो? लेकिन बारिश होने के बाद हकीकत की पोल खुल गई। जल भराव से यह स्पष्ट हो गया कि नालों की सफाई में जमकर भ्रष्टाचार हुआ। इसी का नतीजा है कि पानी की निकासी नगर के चारों ओर थम सी गई। 3 दिनों में 8-10 घंटे की बारिश से माधौगढ़ नगर में रामपुरा बस स्टैंड,मैथिली शरण नगर और लक्ष्मनपुरा पूरी तरह पानी से भर गया। तहसील से हरौली जाने वाला रोड़ और डिकॉली गांव का ज़्यादातर संपर्क पानी भरे होने के कारण टूट गया। लोगों को घुटनों के ऊपर तक पानी में से आना पड़ रहा है।

सभी सरकारी कार्यालय पानी में डूबे

नगर में स्थित तहसील,क्षेत्राधिकारी कार्यालय और डाकखाने में घुटनों तक पानी भर गया। तहसील में सिर्फ सरकारी कर्मचारी घुटनों तक पानी में से निकलकर पहुंच रहे हैं,जबकि अधिकारियों की गाड़ियां नहीं निकल पा रही है। सीओ कार्यालय और आवास भी पूरा जलमग्न हो गया है। जबकि डाकखाना तो पूरा ही भर गया। जिसमें कर्मचारी अंदर ही नहीं घुस पा रहे हैं।

फ़सलें तो चौपट हो चुकी,ज्यातदर घर भी जमींदोज

लगातार बारिश के कारण गांवों में कच्चे मकान तो गिर ही रहे हैं,फ़सलें भी चौपट हो चुकी हैं। खरीफ़ की धान,बाजरा,मूंग,तिल, उडद की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं बल्कि रबी की फसलें भी शून्य की स्थिति में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *