लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 25 मार्च को देश की जानी मानी हस्तियों और 50 हजार लोगों की मौजूदगी में योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमन्त्री पद की शपथ लेंगे। उनके नेतृत्व में लगातार दूसरी बार भाजपा सरकार का गठन होगा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , गृहमंत्री अमित शाह , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्र सरकार के मंत्री , भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री , संघ और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे । प्रशासन ने शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू कर दी है । स्टेडियम को सुंदर बनाने का काम शुरू हो चुका है. आसपास की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
