जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा

बदायूँ : अलापुर पुलिस ने 25 ग्राम स्मैक व 08 किग्रा डोडा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है।

नशीले पदार्थों की बिक्री और निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह की ओर से सभी थाना प्रभारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं, जिसके चलते पुलिस की ओर से अवैध कारोबारियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को कोतवाली अलापुर की पुलिस टीम क्षेत्र चेकिंग अभियान चला रही थी।

चेकिंग अभियान के दौरान दो युवकों को 25 ग्राम स्मैक व 08 किग्रा डोडा के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपितों की पहचान प्रदीप गुप्ता पुत्र वेद प्रकाश व वीरेश पुत्र श्रीराम निवासी वार्ड नंबर 8 कस्बा थाना अलापुर के रूप में हुई। पुलिस की ओर से आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट मे केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *