जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
वजीरगंज (बदायूँ) थाना वजीरगंज पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसके पास से एक किलो दो सौ पचास ग्राम अफीम बरामद हुआ है। जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत तकरीबन 25 लाख रुपये है। आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट मे मुकदमा दर्ज किया गया है।

अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी डॉ.ओ पी सिंह की ओर से सभी थाना प्रभारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं, जिसके चलते पुलिस की ओर से गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है।
मंगलवार रात्रि थाना वजीरगंज पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक वजीरंगज धनंन्जय कुमार पाण्डेय व चौकी प्रभारी बगरैन दिनेश तिवारी के नेतृत्व मे मुखबिर की सटीक सूचना पर आंवला रोड पर माँ की रसोई ढाबा के पास ढाबे की आड मे मादक पदार्थ तस्करी करने वाले गैंग के सदस्य को 1 किलो 250 ग्राम हिरोईन के साथ गिरफ्तार किया। जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत 25 लाख रुपये है । पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी थाना बिसौली के धर्मपुर का रहने वाला हैं। आरोपी का नाम मोरपाल पुत्र रूपचन्द्र मौर्य है। एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा ने बताया आरोपी मुख्य रुप से मादक पदार्थ सप्लाई कैरियर का काम करता है । इसे मादक पदार्थ की माँग पर मादक पदार्थ गैग द्वारा देकर रात के अन्धेरे मे बताये गये स्थान पर सप्लाई करायी जाती है । अक्सर इनका सप्लाई का कार्य रात्रि मे ही होता है । अभियुक्त के गैंग के सदस्यों एवं मादक पदार्थ के प्राप्त होने के श्रोत की जानकारी गहनता से की जा रही है । पकडा गया अभियुक्त चालाक व शातिर किस्म के अपराधी हैं । आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट मे मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।
