जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : थाना सिविल लाइन पुलिस ने कई मामले में फरार चल रहे एक 25 हजार के इनामिया अपराधी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अपराधी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष सिविल लाइन राजेश कुमार सिंह को गुरूवार दोपहर मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर अपराधी मुजरिम उर्फ मुजीब पुत्र सददीक निवासी ग्राम उरौलिया थाना अलापुर नगर के वाटर वर्क्स ऑटो सर्विस सेंटर पर खडा है तथा कहीं बाहर भागने की फिराक में है।
सूचना पर उ0नि0 जगमेन्दर वाटर वर्क्स पर पहुंच गए। पुलिस को देखकर अपराधी भागने लगा, लेकिन हमराही पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर उसे दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक तलाशी मे देशी तंमचा 315 बोर , 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए। आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद पुलिस ने अपराधी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 जगमेन्दर, हे0कां0 पुष्पेन्द्र कुमार, दीनदयाल, कां0 अर्जुन बालियान शामिल रहे।