बदायूँः 03 अक्टूबर। सोमवार को विकास भवन सभागार में शासन द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजना पंचायत पुरस्कार वर्ष 2023 के सम्बन्ध में जनपद स्तरीय गठित समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त सहायक विकास अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया।

बैठक में समिति की सदस्य/सचिव जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों को 09 थीमों के अन्तर्गत पंचायत पुरस्कार हेतु आवेदन करना अनिवार्य है। विकास खण्ड स्तर पर प्रत्येक थीम में 03 ग्राम पंचायत (अवरोही क्रम में वरीयता के अनुसार होंगी)। कुल 27 आवेदनों को विकास खण्ड स्तरीय समिति द्वारा चयनित करते हुए जनपद स्तर पर भेजा जाएगा। जनपद स्तर पर प्राप्त आवेदनों को अवरोही क्रम में करते हुए प्रत्येक थीम पर 03 आवेदनों का चयन कर राज्य स्तर पर भेजा जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर पं0 दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सतत् पुरस्कार अन्तर्गत 03 ग्राम पंचायत प्रति थीम को चयनित करते हुए प्रथम पुरस्कार 50.00 लाख रू0 द्वितीय पुरस्कार 40.00 लाख रू0 एवं तृतीय पुरस्कार 30.00 लाख रू0 दिया जाएगा। ग्राम पंचायतों द्वारा 09 थीम की प्रश्नावली ऑनलाईन पोर्टल ूूण्चंदबींलंजूंंतकण्हवअण्पद के माध्यम से आवेदन ग्राम पंचायतों को प्राप्त यूजर आईडी पासवर्ड के माध्यम से किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त उपस्थित अधिकारियों को उक्त कार्य में प्राथमिकता के आधार पर कराए जाने हेतु निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *