बदायूँ: 25 जुलाई। जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने अवगत कराया कि 27 जुलाई को जिला सेवायोजन कार्यालय डी0एम0रोड बदायूॅ में एक दिवसीय ऑफ़लाइन/ऑनलाइन वृहद रोजगार मेला का आयोजन एस0 इन्टीटयूट आॅफ मैनेजमेन्ट टेक्नालाॅजी कालेज उझानी निकट खाटू श्याम मन्दिर के सामने उझानी रोड बदायॅॅू में किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में कई कम्पनियाॅं प्रतिभाग कर रही है। जैसे जी04 एस0सेक्योर साॅल्यूशन इन्डिया प्रा0लि0 दिल्ली, इसमें सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती की जायेगी।

उन्होंने बताया कि इसमें 500 रिक्तियां है। वेतन प्रतिमाह 17000/-प्रतिमाह हैै। शिव शक्ति वाॅयोटेक्निाॅलाजी लिमिटेड बरेली इसमें 59 एच0आर0 एग्जीक्यूटिव की भर्ती की जायेगी। विपरो इलेक्ट्रोनिक्स सर्विसेज 80 स्टोरकीपर, सुपरवाइजर, इलैक्ट्रीशियन की भर्ती की जायेगी। आयु 18 से 35 होगी। गिन्नी फिलामेन्ट मथुरा 50 टेªनी ऑपरेटर्स की भर्ती की जायेगी। महिन्द्रा आॅटो मेन पाॅवर सप्लाई सर्विसेज लखनऊ 80 कम्प्यूटर आपरेटर, टेलीकाॅलर, आदि की भर्ती की जायेगी। जेनेवा क्राॅप साइंस प्रा0 लि0 आगरा, 75 सेल्स एग्जीक्यिूटिव की भर्ती की जायेगी। निमियाॅ हर्बल प्रा0लि0 58 सेल्स एग्जीक्यूटिव की भर्ती की जायेगी। ब्राईट फयूचर   आॅरगेनिक हर्बल एण्ड आर्युेवेदिक प्रा0लि0 लखनऊ 03 डिस्ट्रिक प्रोजेक्ट मैनेजर, एरिया मैनेजर एवं ब्लाॅक  आॅफीसर की भर्ती की जायेगी। ई0कोजेन्ट सर्विस बरेली के द्वारा डाटा एन्ट्री ऑपरेटर्स, टेलीकाॅलर, आदि की भर्ती की जायेगी। इसी प्रकार भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा भी 50 बीमा अभिकर्ताओं की भर्ती की जायेगी। इसी तरह द0 जाॅन बाईट साॅल्यूशन बरेली द्वारा लगभग 50 अभ्यर्थियों की भर्ती की जायेगी।इसके अतिरिक्त अन्य कम्पनियोॅ भी प्रतिभाग कर रहीं हैं। जिसमें अभ्यथियों की योग्यता कक्षा 8 से परास्नातक तक एवं आधारकार्ड, फोटो, अपने सभी प्रमाण पत्रों के साथ प्रातः 10ः00 बजे मेला स्थल एस0 इन्टीटयूट आॅफ मैनेजमेन्ट आॅफ टेक्नालाॅजी उझानी निकट खाटू श्याम मन्दिर के सामने उझानी रोड बदायॅॅू में उपस्थित होकर प्रतिभाग करें। जिला रोजगार सहायता अधिकारी सचिन कुमार सिंह ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना की निजी क्षेत्र की कम्पनियों में सेवायोजित होने का सुनहरे अवसर है।

उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की है कि अपने सम्पूर्ण प्रमाण पत्रों सहित अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर योजना का लाभ उठा सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *