बदायूँ : 25 अगस्त। खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के पत्र संख्या 2018 दिनांक 16 अगस्त 2023 के क्रम में जिला खेल कार्यालय बदायूॅ एवं जिला प्रशासन के समन्वय से स्पोर्टस स्टेडियम बदायूॅ में स्व0 मेजर ध्यान चन्द जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 21 अगंस्त 2023 से 29 अगस्त 2023 तक खेल सप्ताह के रूप मनाया जा रहा है। स्पोर्टस स्टेडियम बदायूँ में ओपन पुरूष वर्ग में 28 अगस्त 2023 को प्रातः 9ः00 बजे से वालीबाल खेल का आयोजन स्टेडियम परिसर में किया जा रहा है।
जनपद के समस्त जिला खेल संघों के आध्यक्ष/सचिवों एवं खिलाडियों से आग्रह है कि 28 अगस्त 2023 को स्टेडियम में ससमय पर पहुच कर खेल में प्रतिभाग करने तथा सहयोग करें।