बदायूँ : 17 जून। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, सचिव रेडक्रास सोसाइटी बदायूँ ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी, अध्यक्ष रेडक्रास सोसाइटी बदायूँ द्वारा रेडक्रास सोसाइटी के जिला प्रबन्धन समिति के सभापति के चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण कराने हेतु अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को नामित किया गया है उनके द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 28.06.2022 को समय प्रातः 11.30 बजे अटल बिहारी बाजपेयी सभागार कलेक्ट्रेट को सभापति की चुनाव प्रक्रिया का आयोजन किया जाना है।
इन पदों हेतु नामांकन प्रक्रिया भी दिनांक 28.06.2022 को प्रातः 11.00 बजे की जानी है। सभी आजीवन सदस्य/आजीवन सहयोगी सदस्य अपनी रेडक्रास की आईडी कार्ड/रसीद साथ लेकर आये। इसलिए जनपद बदायूँ के सभी रेडक्रास सोसाइटी के आजीवन सदस्यों/आजीवन सहयोगी सदस्यों को अवगत कराया है कि वह निर्धारित दिनांक को अटल बिहारी बाजपेयी सभागार कलेक्ट्रेट में सभापति के चुनाव में सम्मिलित होकर चुनाव प्रक्रिया पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
—-