बदायूँः 27 फरवरी। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कमलेश कुमार ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा सचांलित विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन प्रीत विहार कालौनी, बी0जे0पी0 जिला कार्यालय के पीछे मुख्यालय-बदायॅू में 28 फरवरी, 2023 को अपराहन 12ः00 बजें किया जायेगा। जिसमें विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के साथ ही व्यवहारिक कौशल सुधार प्रशिक्षण योजना की जानकारी प्रदान की जायेगी। अतः उद्योग स्थापना में रूचि रखने वाले भावी उद्यमियों के मार्गदर्शन हेतु अन्य विभागो के अधिकारियो/कर्मचारियों के द्वारा भी उक्त जागरूकता शिविर में प्रतिभाग किया जायेगा। शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योग स्थापित करने के इच्छुक शिक्षित नवयुवक/नवयुवतियॉ बेरोजगार/ अनुभवी/प्रशिक्षित एवं परम्परागत कारीगर (जिनकी आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच हो) उपरोक्त आयोजित जागरूकता शिविर में सादर आमंत्रित है।
—–