बदायूँ : 27 मई। जनपद में प्रारम्भ हो रहे पल्स पोलियो अभियान 28 मई 2023 की सफलता हेतु शनिवार को समय प्रातः 09 बजे कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बदायूँ परिसर से एक विशाल रैली का शुभारम्भ, सदर विधायक मा0 महेश चन्द्र गुप्ता के द्वारा हरी झन्डी दिखाकर किया गया।

रैली में ऑटों रिक्शा में लाउडस्पीकर बांधकर पल्स पोलियो अभियान का प्रचार किया गया। उक्त रैली में डा0 प्रदीप वार्ष्णेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 मो0 असलम, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, श्रीमती सुधा सोलंकी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी, डा0 पलवीन कौर, एस0एम0ओ0, डब्ल्यू0एच0ओ0, श्री सुभाष सिंह, डी0एम0सी0, यूनीसेफ, श्री अरविन्द कुमार गुप्ता, वी0सी0सी0एम, यू0एन0डी0पी0, नगर क्षेत्र में तैनात समस्त आशाओं, नेहरू युवा केन्द्र, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। उक्त रैली कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बदायूँ से प्रारम्भ होकर लावेला चौक, गांधी ग्राउन्ड, छः सड़का, अम्बा टाकीज, लोटनपुरा, शिवपुरम आदि से होती हुई वापस कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिसर में समाप्त हुई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, बदायूँ द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक 28.05.2023 को बूथ दिवस होगा। जनपद में 2321 बूथ का आयोजन किया जायेगा तथा दिनांक 29.05.2023 से 02.06.2023 तक घर-घर जाकर 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलवाई जायेगी। उसके उपरान्त दिनांक 05.06.2023 को बी टीम का आयोजन किया जायेगा। उक्त पल्स पोलियो अभियान के दौरान 581000 बच्चों को पोलियो की दवा पिलवाई जायेगी। जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों से अपील है कि वह अपने ग्राम के बूथ का उद्घाटन करने का कष्ट करें तथा ग्राम के 0-05 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलवाने में सहयोग करें। इसी प्रकार समस्त नवनियुक्त सभासदों से अपील की जाती है कि वह अपने मोहल्ले के बूथ का उद्घाटन कर 0-05 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का कष्ट करें। अपर जिला अधिकारी(वित्त/राजस्व) के द्वारा बूथ सकरी क्लीनिक का तथा अपर जिला अधिकारी(प्रशा0) के द्वारा बूथ सीमा सरन का उद्घाटन किया जायेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *