बदायूँः 20 सितम्बर। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत मनोज कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि जिला पंचायत बदायूं की बैठक 28 सितंबर 2022 को 12ः05 बजे जिला पंचायत कार्यालय सभागार में अध्यक्ष जिला पंचायत की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से समय पर स्वयं उपस्थित होने के लिए आव्हान किया है। उन्होंने कहा है कि किसी भी माननीय निर्वाचित सदस्य एवं पदेन सदस्य का प्रतिनिधि किसी भी दशा में भाग लेने के मान्य नहीं है।
—-