बदायूँ : 13 जून। स्पोर्टस कॉलेज में कक्षा 06 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन करें आवेदन
क्रीड़ाधिकारी अमित रिछारिया ने अवगत कराया कि इस वर्ष स्पोर्टस कालेज लखनऊ, गोरखपुर एवं सैफई इटावा बालक/बालिकाओं को कक्षा 06 में प्रवेश हेतु फार्म ऑनलाइन भरे जा रहे है। उन्होंने बताया कि प्रथम चयन/ट्रायल 29 व 30 जून को क्षेत्रीय खेल कार्यालय बरेली में होगा। ऑनलाइन आवेदन करने हेतु कालेज की बेबसाइट http://upsports.gov.in/sportscollege है।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने हेतु कालेज की बेबसाइट http://upsports.gov.in/sportscollege में जाकर http://khelsathi.in/application/ online Admission अभ्यार्थी पंजीकरण कर ऑनलाइन प्रक्रिया एवं निर्धारित फीस एवं आवेदन जमा कर सकते है। स्पोर्टस कॉलेजों के कक्षा 06 में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी की आयु 01 अप्रैल 2023 को वर्ष 09 से 12 वर्ष के मध्य होनी चाहिए यर्थात अभ्यर्थी का जन्म 01 अप्रैल 2011 से पहले, 31 मार्च 2014 के बाद का न हो।
उन्होंने बताया कि आयु प्रमाण-पत्र मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा निर्गत हो, अभ्यार्थी का निवास प्रमाण-पत्र जिलाधिकारी द्वारा निर्गत हो, आधार कार्ड एवं अभ्यार्थी का कक्षा 05 उत्तीर्ण होने का रिजल्ट की छायाप्रति को फार्म के साथ संलग्न करना होगा।
उन्होंने बताया कि 29 जून को बॉलीबाल एवं बैडमिन्टन, (बालक/बालिका वर्ग), क्रिकेट एवं फुटबाल (केवल बालक वर्ग), जूडो (केवल बालिका वर्ग) तथा 30 जून को एथलेटिक्स (केवल बालक वर्ग), हाकी, जिम्नास्टिक कुश्ती (बालक/ बालिका वर्ग) कबडडी, तैराकी (केवल बालक वर्ग) क्षेत्रीय खेल कार्यालय बरेली में प्रथम चयन/ ट्रायल होगा।
——