BUDAUN SHIKHAR

दिनांक 24.08.2019

नोएडा, रहेड़ी-पटरी के दुकानदारों का उत्पीडन व उजाड़ना बन्द कर सबका सर्वे कर लाईसेंस व समाजिक सुरक्षा दिये जाने की मांग पर सीटू के नेतृत्व में नोएडा शहर की विभिन्न एसोसिएशन द्वारा 30 अगस्त 2019 को नोएडा प्राधिकरण पर विशाल धरना प्रदर्शन का ऐलान किया हुआ है और उसकी तैयारी के लिए एक बड़ी आम सभा का आयोजन भी 28 अगस्त 2019 को किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम की तैयारी के लिए शनिवार 24 अगस्त 2019 को सीटू कार्यालय सैक्टर-8 नोएडा पर पथ विक्रेताओं की एसोसिएशनों के नेताओं की बैठक रवीन्द्र कुमार शाह की अध्यक्षता में हुई बैंठक का संचालन करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण पथ विक्रेताओं के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा बनाये गये कानून और सर्वोच्य न्यायालय व उच्च न्यायालय के आदेशों की धज्जिय उड़ाते हुए रेहडी पटर्री फुटपाथ के दुकानदारों पर जुल्म ढ़ा रही है और उन्हें अतिक्रमण के नाम पर उजाड़कर बेरोजगार कर रही है इतना ही नहीं है उनके सामान व टेली को तोड़ा जा रहा है जो गरीबों पर और भी बड़ा अत्याचार है। उन्होंने सभी फुटपाथ के दुकानदारों को संगठित होकर एक मंच पर आकर जुल्म, अत्याचार शोषण उत्पीडन के खिलाफ जोरदार आवाज बुलन्द करनी होगी और 30 अगस्त को अपनी ताकत का अहसास प्राधिकरण को कराना होगा जिसके लिए जबरदस्त तैयारी करने का आहान कार्यकर्ताओं से किया बैठक में संधर्ष की रणनीति तय की गई और नेताओं को प्रचार अभियान चलाते हुए ज्यादा से ज्यादा पथ विक्रेताओं को आन्दोलन में शामिल कराने का जिम्मेदारी तय की गई। बैठक में मौ0 ताहिर, भीखू प्रसाद, सियाराम गुप्ता, मदन प्रसाद, सुरेन्द्र कुमार, राम सूचित यादव आदि ने हिस्सा लिया।
(गंगेश्वर दत्त शर्मा)
9811595701

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *