बदायूँ : 26 अगस्त। 29 अगस्त को शिव तेरस पर मजिस्ट्रेट रहेंगे तैनात

29 को शिव तेरस व 31 अगस्त को रक्षाबंधन के लिए अधिकारी नामित

जिला मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने अवगत कराया है कि इस वर्ष रक्षाबन्धन का त्यौहार दिनांक 31 अगस्त 2023 को मनाया जायेगा। रक्षाबन्धन के त्यौहार के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग महिलाओं के साथ यात्रा करेंगे।यातायात व्यवस्था सुदृढ रखने तथा जाम की स्थिति उत्पन्न न हो इस हेतु विभिन्न स्थानों पर अधिकारियों को नामित किया गया है, वही 29 अगस्त शिव तेरस के उपलक्ष्य पर कछला, अटैना, भुण्डी व बेला डांडी घाटों पर कानून व्यवस्था के दृष्टिगत मजिस्ट्रेट तैनात किए गए।

उन्होंने कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिकोण से निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि रक्षाबन्धन के अवसर पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से काफी संख्या में महिलायें राखी बन्धन हेतु बसों तथा रेल मार्गो व अन्य वाहनों से आती-जाती हैं, शहरी व ग्रामीण अंचलों के शिवालयों में काफी भीड़-भाड़ हो जाती है। किसी अप्रिय घटना की सम्भावनाओं के दृष्टिगत असामाजिक/अबांछनीय तत्वों पर निगरानी रखी जाए।

उन्होंने निर्देश दिए कि सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम बदायूँ को निर्देशित किया जाता है कि परिवहन निगम की बसों की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा रोडवेज बसों में सतर्क दृष्टि रखी जाये व बस स्टैण्ड कैम्पस में पर्याप्त सफाई व्यवस्था रखी जाये। समस्त धार्मिक स्थलों, रेल/बस स्टेशनों पर काफी भीड़-भाड़ होने के कारण विशेष पुलिस प्रबन्ध किये जायें। उक्त अवसर पर मुख्य मुख्य मार्गों एवं मन्दिरों पर विशेष सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाये, जाम न लगे बस स्टैण्ड/रेलवे स्टेशन, बाजारों में भीड़-भाड़ को दृष्टिगत रखते हुये निरन्तर पेट्रोलिंग की जाय तथा सतर्क दृष्टि रखी जाय। उक्त स्थलों पर महिला पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाये।

उन्होंने कहा कि रक्षाबन्धन के त्यौहार पर बसों में सुरक्षा दृष्टि रखी जाय तथा रोडवेज बसें निर्धारित स्पीड एवं मानक के अनुसार सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम बदायूँ तय करें इसी के साथ खराब बसों की पहले से मरम्मत करा लें ताकि दुर्घटना घटित न हो। रक्षाबन्धन के त्यौहार पर सफाई व्यवस्था कराये जाने हेतु प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय समस्त अधिकारी अधिकारी नगर पालिका परिषद / नगर पंचायत को निर्देशित करें। यदि किसी घटना / विवाद का संज्ञान मिले तो घटना स्थल पर क्षेत्राधिकारी पुलिस / उप जिला मजिस्ट्रेट तत्काल पहुँचकर उसका समाधान करना सुनिश्चित करें तथा उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाते हुए स्थिति पर निरन्तर नजर रखें। उक्त निर्देश मार्गदर्शक है। अतः इनका पालन करने के साथ-साथ स्थलीय स्थिति के अनुसार क्षेत्र की कानून / शान्ति व्यवस्था, साम्प्रदायिक सद्भाव एवं पर्व की गरिमा बनाये रखने हेतु आवश्यकता अनुसार अन्य व्यवस्थाएँ / कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

उक्त पर्व पर विगत वर्षों में कई जगह जाम की स्थिति उत्पन्न हुई है। अतः यातायात व्यवस्था सुदृढ रखने तथा जाम की स्थिति उत्पन्न न हो इस हेतु अधिकारियों को नामित किया जाता है कि अमरेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) बदायूँ रोडवेज बस स्टैण्ड, रामबचन गुप्ता, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) बदायूँ प्राइवेट बस स्टैण्ड व रमेश प्रजापति यात्रीकर अधिकारी, पुलिस लाइन चौराहा बदायूँ । नामित अधिकारी अपने निर्दिष्ट स्थानों पर जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं होने देंगे। यदि आवश्यकता पड़े तो तत्काल निकटवर्ती थाने को सूचित कर समस्या का निस्तारण करायेगें।

—–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *