बदायूँ । व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, सेवायोजन विभाग, व जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, बदायूँ, के संयुक्त तत्वावधान में पं0 दीन दयाल उपाध्याय सत्यवती मैमोरियल इण्टर काॅलेज, ढिलबारी, दातागंज, बदायूँ में प्रातः 09ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक एक दिवसीय बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया।  जिसमें दिल्ली एन0सी0आर0, आगरा, मथुरा, नोएडा, बरेली, गुडगांव एवं बदायूँ की 25 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। उपरोक्त कम्पनियांे में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के 225, कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षण प्राप्त 165 एवं सेवायोजन विभाग द्वारा 480 कुल 870 को विभिन्न कम्पनियों द्वारा चयनित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ राजीव कुमार सिंह, विधायक दातागंज द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर मा0 विधायक द्वारा बताया कि सरकार की मन्सा के अनुरूप अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये तथा उनके द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। राजकीय आई0टी0आई0, बदायूँ के प्रधानाचार्य राजीव कुमार द्वारा बताया कि रोजगार मेले में आई हुई कम्पनियों के प्रतिनिधियों को आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, बदायूँ के विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत प्रशिक्षित युवाओं को विभिन्न व्यवसायों की टूल किट एवं चयनित प्रतिभागियों को नियुक्ति पत्र का वितरण मा0 विधायक, दातागंज द्वारा किये गये। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी, दातागंज, क्षेत्राधिकारी दातागंज, उपायुक्त जिला उद्योग जैस्मिन, जिला रोजगार सहायता अधिकारी सचिन कुमार, प्रधानाचार्य आई0टी0आई0, वेदप्रिय आर्य, एम0आई0एस0 मैनेजर ललित कुमार शुक्ला, राइट वाॅक फाउन्डेशन के शेष वीर यादव व आई0टी0आई0, कौशल विकास मिशन एवं सेवायोजन कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। मंच का संचालन गिरधारी सिंह राठौर द्वारा किया गया।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान समरेर दातागंज के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण माननीय विधायक दातागंज राजीव कुमार सिंह द्वारा किया गया इस अवसर पर राजीव कुमार प्रधानाचार्य आईटीआई बदायूं वेद प्रिय आर्य प्रधानाचार्य आईटीआई दातागंज का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा तथा प्रधानाचार्य द्वारा अवगत करा गया कि सत्र 2021 की कक्षाएं नवनिर्मित भवन में शुरू कर दी जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *