संजय शर्मा

323 अंक लेकर बदायूं ने किया ओवरऑल चैंपियनशिप पर कब्जा।

वही 197 अंकों के साथ पीलीभीत बना उपविजेता।

बदायूं । 36 वीं मंडल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह के समापन दिवस के अवसर पर आज मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, विशिष्ट अतिथि उप शिक्षा निदेशक बरेली मंडल बरेली शशि देवी शर्मा, एडी बेसिक बरेली गिरवर सिंह, बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा, बीएसए शाहजहांपुर सुरेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण करते हुए समापन समारोह का शुभारंभ किया।

अतिथियों के सम्मान में संविलियन विद्यालय आरिफपुर नवादा की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व प्राथमिक विद्यालय कोट विकास क्षेत्र बिसौली की बालिकाओं ने वेदों की भाषा संस्कृत में सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों को भावविभोर कर दिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी

केशव कुमार ने कहा कि खेल क्रियाकलाप बच्चों के संतुलित विकास एवं चरित्र निर्माण में मुख्य भूमिका निभाते हैं। इस प्रकार के क्रियाकलाप बच्चों के शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक एवं सौंदर्य बोधक पक्षों के समुचित समन्वय का अवसर प्रदान करते हैं।

प्राथमिक विद्यालय कोट विकास क्षेत्र बिसौली के बच्चों के द्वारा मंचित स्वच्छता अभियान से संबंधित कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए अपने विद्यार्थी जीवन का संस्मरण सुनाते हुए कहा कि स्वच्छता का जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है इसको आत्मसात करते हुए नित्य प्रति साफ सफाई का ध्यान रखा जाए।

उप शिक्षा निदेशक बरेली मंडल बरेली शशि देवी शर्मा ने कहा कि जीवन में चुनौतियां आती हैं जो व्यक्ति चुनौतियों का सामना करता है वह एक दिन निश्चित रूप से विजयी होता है।

उन्होंने बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की मुक्त कंठ से प्रशंसा भी की।

सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक बरेली मंडल बरेली गिरवर सिंह ने कहा कि जनपद बदायूं में आयोजित मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन निश्चित रूप से बहुत ही शानदार ढंग से किया गया है उनके द्वारा सभी का आभार भी व्यक्त किया गया।

बीएसए शाहजहांपुर सुरेंद्र सिंह ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताएं बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करती हैं।

तीन दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में आज प्राथमिक स्तर बालक वर्ग व्यक्तिगत चैंपियनशिप में बदायूं के अखिलेश, बालिका वर्ग में बदायूं की ही सुनीता,

उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में बदायूं के सूरज व शाहजहांपुर के अनुज ने संयुक्त रुप से व बालिका वर्ग बरेली की काशिफ़ा बी0 ने व्यक्तिगत चैंपियनशिप पर कब्जा कर अपने-अपने जनपदों का परचम लहराया।

जनपद शाहजहांपुर की पी0टी0 टीम ने शानदार प्रदर्शन कर पूरे खेल मैदान में उपस्थित जनसमूह की तालियां बटोरी।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सांध्य बेला में गत शाम आयोजित एकांकी प्रतियोगिता में बदायूं विजेता व पीलीभीत उपविजेता रहा।

लोकगीत प्रतियोगिता में भी बदायूॅ विजेता व बरेली उपविजेता रहा।

समूह गान में बदायूं विजेता व पीलीभीत और शाहजहांपुर संयुक्त रूप से उप विजेता रहे।

आज संपन्न हुई प्रतियोगिताओं मे उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग 25-30 किलोग्राम भार वर्ग में पीलीभीत के अनीश प्रथम व बदायूं के अनीश द्वितीय स्थान पर रहे।

30 से 35 किलोग्राम भार वर्ग में पीलीभीत के नन्हेलाल प्रथम व बरेली के मोहित सागर द्वितीय स्थान पर रहे।

35-40 किलोग्राम भार वर्ग में बरेली के आशीष प्रथम व शाहजहांपुर के अयान द्वितीय स्थान पर रहे।

40-45 किलोग्राम भार वर्ग में बदायूं के अंकित प्रथम, पीलीभीत के सुहैल द्वितीय स्थान पर रहे।

45+ किलोग्राम भार वर्ग में बदायूं के आकाश प्रथम व शाहजहांपुर के पुष्पेंद्र द्वितीय स्थान पर रहे।

इसी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में 25 से 30 किलोग्राम भार वर्ग में शाहजहांपुर की अनुष्का प्रथम एवं बदायूं की तरन्नूम द्वितीय

स्थान पर रही।

30 से 35 किलोग्राम भार वर्ग में पीलीभीत की चांदनी प्रथम व बरेली की खुशबू द्वितीय स्थान पर रही।

35 से 40 किलोग्राम भार वर्ग में बरेली की क्रांति प्रथम पीलीभीत की रिया द्वितीय स्थान पर रहे।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा ने तीन दिवसीय प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में योगदान देने वाले समस्त जिला व्यायाम शिक्षक, ब्लॉक पीटीआई, खेल अनुदेशको एवं समस्त व्यवस्थाओं में लगे शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश स्तर पर विजई होने की कामना की।

सत्र 2023-24 की मंडलीय प्रतियोगिता जनपद बरेली को संपन्न कराए जाने हेतु ध्वज बरेली के जिला व्यायाम शिक्षक मुकेश कुमार को सौंपा गया

संचालन प्रभात कुमार ने किया।

इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी तरुण कुमार, शशांक शुक्ला, सुनील शर्मा, अमूल कुमार, बरेली के खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार सिंह, शीतल श्रीवास्तव, प्रियांशी, अवनीश कुमार, पीलीभीत के विजय वीरेंद्र सिंह, राजेश कुमार चतुर्वेदी , दामिनी मिश्रा का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *