संजय शर्मा
बदायूं । आज बेसिक शिक्षा विभाग की 39 वीं जनपदीय त्रिदिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता के दूसरे दिन विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज एवं प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन बदायूं हकीमुद्दीन रहे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज द्वारा उद्बोधन में कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने के बहुत से अवसर प्राप्त होते हैं जिसमें खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का यह बहुत अच्छा अवसर है।
खेल के मैदान में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के चित्रों को देखकर बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि इनसे शिक्षा लेकर खेल के क्षेत्र में उच्च पायदान पर पहुंचा जा सकता है।
साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि जनपद के अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों के बच्चों एवं बेसिक शिक्षा के बच्चों की संयुक्त रूप से खेल प्रतियोगिता भी आयोजित कराई जाए।
प्रतिसार निरीक्षक हकीमुद्दीन ने कहा कि नित्य प्रति खेल का अभ्यास करने से खेल प्रतिभाओं में नियमित रूप से सुधार होता है और एक दिन वही बच्चा खेल के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करता है।
आज संपन्न हुई खेल स्पर्धाओं में
प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में 50 मीटर दौड़ में जगत के शोभित ने प्रथम, समरेर के सार्थक ने द्वितीय एवं कादरचौक के लविश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं 50 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में रेल की सुनीता प्रथम कादरचौक की आसमा द्वितीय एवं म्याऊं की उपासना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्राथमिक स्तर 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में जगत के शोभित ने प्रथम, उझानी के बाबू ने द्वितीय एवं म्याऊं के अनार सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग प्राथमिक स्तर में समरेर की सुनीता ने प्रथम, उझानी की रिफ़ा ने द्वितीय, म्याऊं की उपासना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्राथमिक स्तर 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में जगत के आविनेश ने प्रथम, यही के अखिलेश ने द्वितीय, एवं उझानी के सुशांत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
200 मीटर दौड़ प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में म्याऊं की उपासना नए प्रथम, कादरचौक की श्वेता ने द्वितीय एवं सालारपुर की दीक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
400 मीटर दौड़ बालक वर्ग प्राथमिक स्तर में जगत के अविनेश ने प्रथम, उझानी के आकाश ने द्वितीय एवं कादरचौक के सोनू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग प्राथमिक स्तर मे उसावा की ज्योति ने प्रथम, उझानी की रिफा ने द्वितीय एवं दहगांवा की तुलसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
प्राथमिक स्तर बालक वर्ग कबड्डी में जगत की अवनेश एंड पार्टी विजेता, कादरचौक की लविश् एंड पार्टी उपविजेता रही।
प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग कबड्डी में दहगवा की भावना एंड पार्टी विजेता व जगत की सुनीता एंड पार्टी उपविजेता रही।
प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग खो-खो में उझानी की रीना एंड पार्टी विजेता एवं कादरचौक की सपना एंड पार्टी उपविजेता रही।
उच्च प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग 200 मीटर दौड़ में वजीरगंज की सारिका ने प्रथम, जगत की नेहा ने द्वितीय , कादरचौक की नगमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं 200 मीटर बालक वर्ग उच्च प्राथमिक स्तर में समरेर के गौरव यादव प्रथम सालारपुर के सतीश द्वितीय एवं कादरचौक के रॉनित तृतीय स्थान पर रहे।
वहीं उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में
400 मीटर दौड़ में सालारपुर के सूरज ने प्रथम, समरेर के गौरव यादव ने द्वितीय व दहगवां के तोताराम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में उसावाँ की श्रुति ने प्रथम, दातागंज की जीनत ने द्वितीय एवं आसफपुर की खैरुल निशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
600 मीटर दौड़ में बालक वर्ग उच्च प्राथमिक स्तर में दहगवां ने तोताराम ने प्रथम, समरेर के मुन्तियाँज ने द्वितीय, उसावा के अमीर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
600 मीटर दौड़ बालिका वर्ग उच्च प्राथमिक स्तर में उसावा की श्रुति ने प्रथम, दातागंज की जीनत ने द्वितीय व उझानी की गौरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग गोलाफेक में कादरचौक की फईम ने प्रथम, कादरचौक के ही संदेश ने द्वितीय, समरेर के मुनतियाँज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
गोला फेक उच्च प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में वजीरगंज की संजू ने प्रथम, उझानी की अंजलि ने द्वितीय, जगत की प्रियांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग चक्का फेंक में जगत के विकास ने प्रथम, सलारपुर के वीरेश ने द्वितीय एवं कादरचौक के मोहन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं उच्च प्राथमिक स्तर चक्का फेंक बालिका वर्ग में वजीरगंज की संजूम ने प्रथम, जगत की प्रियांशी ने द्वितीय एवं जगत की अनीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उच्च प्राथमिक स्तर खो-खो बालिका वर्ग में उझानी की ज्योति एंड पार्टी विजेता रही वहीं वजीरगंज की सारिका एंड पार्टी उप-विजेता रही।
उच्च प्राथमिक स्तर खो-खो बालक वर्ग में सालारपुर विजेता व कादरचौक उपविजेता रहा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा ने खेलों में प्रतिभाग कर रहे छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि खेलों से ही शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है इसलिए छात्र-छात्राएं नित्य प्रति खेलों का अभ्यास करें।
इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी तरुण कुमार, शशांक शुक्ला, वीरेश कुमार सिंह, सतीश मिश्रा, अमूल कुमार, सुनील कुमार शर्मा, उदयवीर सिंह यादव, सुशील चौधरी, रामदास यादव, ज्योति सक्सेना, सुदेश मिश्रा, सरवर अली, संतोष उपाध्याय, विजय मिश्रा, शिक्षकों का सराहनीय सहयोग रहा।