ट्राली का धुरा टूटकर निकला हादसा टला

संवाद सूत्र, मिरहची: एटा की ओर से कासगंज जा रहे ट्रैक्टर की ट्राली का धुरा टूटकर सड़क पर टायर सहित निकल पड़ा जिसके कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।

 

एटा की ओर से अपना अनाज बेचकर घर लौट रहा ट्रैक्टर चालक जैसे ही मिरहची कस्बा के चौराहे पर आया तभी ट्रैक्टर की ट्राली का धुरा अचानक टूपकर सड़क पर चलने लगा। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने धुरा को साइड़ कर आवागमन सुचारू करा दिया। उपनिरीक्षक जवाहर सिंह धाकड़े ने बताया कि अगर उस टाइम सड़क पर कोई पैदल अथवा दो पहिया निकलता तो अवश्य ही वह धुरा की चपेप में आकर घायल हो सकता था। बैल्डिंग कराकर चालक ट्रैक्टर ट्राली को मौके से लेकर घर को रवाना हो गया।

फोटो कैप्सन– ट्रैक्टर की ट्राली का सड़क पर निकला पड़ा धुरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *