बैगन आर कार ट्रक भिडंत में पांच घायल, रैफर

संवाद सूत्र, मिरहची: आगरा में आयोजित शादी समारोह से वापस लौट रहे युवा व्यापारी नेता की कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। फलस्वरूप कार में सवार एक ही परिवार के पांच लोग घायल हुये हैं। गंभीर रूप से घायल महिला को प्राथमिक उपचार के पश्चात मेडीकल कॉलेज से आगरा रैफर किया गया है।

आगरा से शादी समारोह से वापस लौट रहे युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष अतुल कुमार पुत्र विनोद कुमार उम्र 35 वर्ष, ममता पत्नी विनोद कुमार उम्र 46 वर्ष, पूजा पत्नी अतुल कुमार उम्र 30 वर्ष, वैष्णवी पुत्री अतुल कुमार उम्र 9 वर्ष और बेटा निवासीगण कस्बा व थाना मिरहची बैगन आर कार में सवार थे। कार जैसे ही कस्बा के नजदीक गांव नगला नथा पर आई उसी समय कार से आगे चल रहे ट्रक के चालक ने अचानक ट्रक में ब्रेक लगा दिये। फलस्वरूप ट्रक के पीछे आ रही बैगन आर कार चला रहे युवा व्यापारी नेता अतुल सर्राफ माजरा नहीं समझ सके। और उनकी कार आगे चल रहे ट्रक में पीछे से घुस गई। कार और ट्रक की अचानक हुई भिडंत में कार में सवार अतुल कुमार, ममता देवी, पूजा और बेटी वैष्णवी घायल हो गये। मौके पर पहुंचे थाना मिरहची के हेडकांस्टेबल रनवीर सिंह, कांस्टेबल विपिन कुमार और महिला आरक्षी पिंकी ने कार सवार सभी घायलों को उपचार के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंदःर मिरहची ले गये। जहां से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के पश्चात चिकित्सक डा. राहुल यादव ने एटा के लिये रैफर कर दिया। पुलिस ने ट्रक, ट्रक चालक व कार को अपने कब्जे में लेकर थाने पर खड़ा करवा दिया।

फोटो कैप्सन–दुर्घटनाग्रस्त बैगन आर कार।

कार में सवार घायल अतुल कुमार व मां ममता देवी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *