*आपस में गले मिलकर दी एकदूसरे को ईद की शुभकामनायें*

संवाद सूत्र, मिरहची: मिरहची कस्बा स्थित ईदगाह पर पहुंचकर सैकड़ों मुस्लिमों ने ईद उल अजहा पर्व की नमाज अता कर देश की खुशहाली को अल्लाह ताला से दुआ की।

 

हाफिज मुहम्मद नाजिम बरकाती ने मिरहची ईदगाह पर ईद उल अजहा की नमाज अता कराई। नमाज अता कराने से पहले हाफिज नाजिम ने सभी धर्म के लोगों के साथ सौहार्द बनाये रखने की अपील की। उन्होंने कहा सच्चा मुसलमान वही है जो हिंदुस्तान में रहकर हिंदुस्तान के हित की बात करता हो। हिंदुस्तान में रहकर देश के विरूद्ध साजिश रचने वाला मुसलमान सच्चा हिंदुस्तानी नहीं हो सकता। उन्होंने अपनी तकरीर में कहा कि सभी को अपने आसपास निवास कर रहे गरीब और मजलूमों की हरसंभव मदद करनी चाहिये। अल्लाह ऐसे भले लोगों की ही नमाज स्वीकार करता है। ईद की नमाज अता करने के उपरांत सभी लोगों ने आपस में गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। सुरक्षा की दृष्टि से ईदगाह पर प्रभारी निरीक्षक छत्तरपाल सिंह, उपनिरीक्षक जवाहर सिंह धाकड़े, डा. अरविंद धवन, बिजेंद्र सिंह, बीरेंद्र सिंह, रोहतास, प्रेमपाल सिंह, रामबाबू प्रसाद, विपिन कुमार, रनवीर सिंह आदि पुलिसबल मुस्तैद रहा।

फोटो कैप्सन– ईद उल अजहा की नमाज अता कराते हाफिज नाजिम बरकाती।

–हाफिज नाजिम को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देता नमाजी।

–सुरक्षा की दृष्टि से ईदगाह पर मजिस्ट्रेट संग प्रभारी निरीक्षक छत्तरपाल सिंह मय पुलिसबल के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *