संवाद सूत्र, मिरहची: क्षेत्र के गांव उद्दिमपुर में पिछले दो दिनों से हैजा फैला हुआ है। जिसकी जद में गांव के दर्जनों छोटे बड़े, स्त्री पुरूष जद में आ चुके हैं। एक बच्ची की चिकित्सक के यहां उपचार के दौरान मौत हो गई। गांव में फैली मौसमी बीमारी की सूचना पर गांव में पहुंची चिकित्सकों की टीम ने पीडितों की जांच को स्लाइड़ बनाकर उपचार प्रारंभ कर दिया है।

उद्दिमपुर गांव में फैले हैजा की चपेट में रेखा देवी उम्र 36 वर्ष, ज्योति उम्र 5 वर्ष, कृष्णकांत उम्र 7 वर्ष, भूरी उम्र 38 वर्ष, सचिन उम्र 14 वर्ष, जतिन उम्र 16 वर्ष, रामकली उम्र 65 वर्ष, वैष्णवी उम्र 7 वर्ष, लक्ष्मी उम्र 21 वर्ष, तन्मय उम्र 11 वर्ष, प्रतिमा उम्र 12 वर्ष, नेहा उम्र 26 वर्ष, माधव उम्र 4 वर्ष, अनुष्का उम्र 16 वर्ष, संजना उम्र 16 वर्ष, सतीश उम्र 16 वर्ष, जयकिशोर उम्र 20 वर्ष एवं राजकिशोर उम्र 15 वर्ष लगातार उल्टी दस्त की चपेट में हैं। अनीता पुत्री सुनील कुमार उम्र 3 वर्ष की कासगंज के चिकित्सक डा. मुकेश सक्सेना के यहाँ उपचार के दौरान मौत हो गई। गांव में फैले संक्रामक रोगों को लेकर अनहोनी को लेकर भय व्याप्त है। गांव में फैले रोग की सूचना पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिरहची के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. राहुल यादव, फार्मासिस्ट धर्मेंद्र कुमार, महेंद्र सिंह, वेदप्रकाश, जंगबहादुर सिंह आदि कर्मियों ने गांव पहुंचकर पीडितों की स्लाइड़ बनाकर जांच को भेजा है। गांव में फैली हैजा बीमारी के फैलने के कारण का पता नहीं लग सका है। कि बीमारी किस वजह से फैली है।

फोटो कैप्सन–हैजा बीमारी से पीडित लोगों का उपचार करती स्वास्थ्य विभाग की टीम।

हैजा से मृत हुई बच्ची अनीता का फाइल फोटो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *