जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
सहसवान (बदायूँ) शांतिभंग करने वाले सात आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पुलिस ने चालान कर जेल भेजा है । पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान से उनमें हड़कंप मचा हुआ है ।
थाना सहसवान पुलिस द्वारा शुक्रवार को सात आरोपितों रामब्रेश पुत्र करु उर्फ कल्याण, वीरेश पुत्र रूम सिंह निवासी गढ़ ग्राम चंदनपुर थाना सहसवान जनपद बदायूं, सोनपाल पुत्र झांझन, सोमबीर पुत्र सोनपाल निवासी गढ़ ग्राम तेलिया नगला मजरा खिरकवारी थाना सहसवान जनपद बदायूं , सुनील पुत्र अयोध्या प्रसाद, कैलाश पुत्र शालिगराम, राजेश पुत्र शालिगराम निवासी गढ़ ग्राम प्रीतमनगर थाना सहसवान जनपद बदायूं को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पुलिस ने चालान कर जेल भेजा है ।