अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई संगठन के पदाधिकारियों ने महानगर के कई स्कूलों एवं कोचिंग सेंटरों पर अभियान चलाकर छात्रों को संगठन की नीतियों से अवगत कराते हुए।।
संगठन से जुड़ने के लिए प्रेरित किया छात्र-छात्राओं ने संगठन की नीतियों का समर्थन करते हुए सदस्यता ग्रहण की।
विद्यार्थी परिषद के प्रांत *कोषाध्यक्ष मचकेंद्र सिंह जी* ने बताया कि विद्यार्थी परिषद के 33 लाख सदस्यों के साथ विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है।
उन्होंने कहा कि प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी छात्रों को परिषद से जोड़ने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है।।
*महानगर एवं जिला संगठन मंत्री आकाश जी* ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के कारण पिछले वर्ष परिषद की सदस्यता ऑनलाइन की गई थी किंतु अब ऑफलाइन माध्यम से कॉलेज परिसर में जाकर सदस्यता शुल्क लेकर सदस्य बनाए जा रहे हैं ।
*प्रांत सह छात्रा प्रमुख श्रेया गुप्ता* ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के सदस्य बनकर विद्यार्थी जहां शैक्षणिक परिसरों में व्याप्त विभिन्न समस्याओं ,भ्रष्टाचार,
अनाचार आदि के विरुद्ध छात्र शक्ति को मजबूती देता है और विद्यार्थी परिषद छात्र एवं छात्राओं के व्यक्तित्व का विकास करती है।
उन्होंने कहा कि जिसमें अभी तक सरदार पटेल हिंदू इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, राय विष्णु दयाल, राजकीय इंटर कॉलेज, जी एल कनौजिया, गुरु नानक हाई स्कूल, देवी प्रसाद, धर्मानंद, सुदामा इंटर कॉलेज, आकांक्षा हाई स्कूल, एवं कोचिंग संस्थानों में भी सदस्यता की जा चुकी है।।
सदस्यता मैं लगे कार्यकर्ताओं में महानगर मंत्री अनुज जौहरी, विभाग संयोजक धीरेंद्र सिंह, सह मंत्री रौनक पाल ,वैभव सक्सैना, अर्जुन राना, मीडिया संयोजक आयुष श्रीवास्तव, आलोक रस्तोगी ,अक्षय सक्सेना सज्जन त्रिवेदी, श्रेया गुप्ता ,श्रुति गुप्ता, श्रेया खन्ना, साक्षी पांडे, आदि कार्यकर्ता सदस्यता करने में लगे हैं।।