अलीगढ़ 24 सितम्बर 2022
*समस्त विकासखण्डों एवं नगर क्षेत्र में विशेष चिन्हांकन व परीक्षण शिविर में 964 दिव्यांगों के हुए रजिस्ट्रेशन*
*दिव्यांग पेंशन के 23 लाभार्थियों के ऑनलाइन आवेदन पोर्टल पर अपलोड कराये गये*
*विभागीय योजनाओं के लाभ से सामान्य लोगों की भांति अपना जीवन-यापन कर रहे दिव्यांग*
मा0 सांसद श्री सतीश गौतम द्वारा पं0 दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय सभागार में कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजनान्तर्गत चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया। मा0 सांसद ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगों के सहायतार्थ समय-समय पर विशेष शिविर का आयोजन किया जाता है। विशेष शिविर के माध्यम से दिव्यांगों को कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण एवं अन्य विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया जाता है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन अपनी दिव्यांगता के प्रतिशत एवं आवश्यकतानुसार विभागीय योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सामान्य लोगों की भांति अपना जीवन-यापन कर रहे हैं।
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, पारिशा मिश्रा ने बताया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजनान्तर्गत चिन्हित करने के लिये पं0 दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय समेत समस्त विकासखण्डों में भी विशेष चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया। पं0 दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में आयोजित शिविर में मा0 सांसद द्वारा 19 लाभार्थियों को श्रवणयन्त्र (कान की मशीन) का वितरण किया गया। इसी प्रकार समस्त विकासखण्डों एवं नगर क्षेत्र में चिन्हांकन व परीक्षण शिविर में 964 लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन आवेदन पत्र प्राप्त हुए जबकि 23 लाभार्थियों के दिव्यांग पेंशन के ऑनलाइन आवेदन पोर्टल पर अपलोड कराये गये। शिविर में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की समस्त योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया।
इस अवसर पर मा0 जिला उपाध्यक्ष, मा0 महानगर अध्यक्ष, जिला महामंत्री शिवनारायण शर्मा, उपनिदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, सीएमएस डीडीयू चिकित्सालय डा0 अनुपम भास्कर समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण व लाभार्थी उपस्थित रहे।
———-
