अलीगढ़ : आज दिनांक 27 सितम्बर 2022 को आगामी पर्व शारदीय नवरात्रि एवं दशहरा के दृष्टिगत जिलाधिकारी अलीगढ़ के आदेश एवं अपर जिलाधिकारी नगर अलीगढ के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग जनपद अलीगढ़ के सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड -2 ,श्री सर्वेश मिश्रा के निर्देशन एवं श्री अक्षय प्रधान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी जनपद अलीगढ़ के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल द्वारा थाना सासनी गेट के अंतर्गत सासनी गेट-जय गंज रोड पर स्थित प्रतिष्ठान बालाजी प्रोविजन स्टोर से समा दाना का एक नमूने वास्ते जांच संग्रहित किया गया ।

अनाज मंडी जय गंज अलीगढ़ स्थित खाद्य कारोबारकर्ता श्री नीरज वार्ष्णेय की किराने की दुकान से कुट्टू के आटे का एक नमूना वास्ते जांच संग्रहित किया गया ।खाद्य दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री भगवत सिंह, श्री एस एन सिंह एवं सुश्री श्वेता चक्रवर्ती उपस्थित रहे। तहसील इगलास में थाना इगलास के अंतर्गत अलीगढ़ रोड, इगलास ,गोंडा मोड़ के पास , खाद्य कारोबारकर्ता श्री चंदन कुमार अग्रवाल की किराने की दुकान से खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 सूरज कुमार द्वारा कुट्टू के आटा का एक नमूना वास्ते जांच संग्रहित किया गया । तहसील अतरौली में पाली रोड पर स्थित प्रतिष्ठान ओम ट्रेडर्स से खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री ओमवीर सिंह द्वारा साबूदाना का एक नमूना वास्ते जांच संग्रहित किया गया।तहसील खैर में गोमत चौराहे पर स्थित खाद्यकारोबारकर्ता श्री विजेंद्र सिंह के प्रतिष्ठान से खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री जवाहर लाल द्वारा कुट्टू के आटा का एक नमूना वास्ते जांच संग्रहित किया गया।तहसील कोल मे रामघाट रोड पर स्थित स्पेन्सर मॉल से खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री प्रियेश कुमार सिंह द्वारा खाद्य पदार्थ- सिंघाड़े का आटा ,रामदाना लड्डू एवं साबूदाना पापड़ के एक-एक, कुल 3 नमूने, वास्ते जांच संग्रहित किये गये ।संग्रहित नमूने प्रयोगशाला प्रेषित किये जा रहे हैं । सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड 2 श्री सर्वेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम हेतु यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *