अलीगढ़/छर्रा : समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की दुःख भरी पाती राज कुमार यादव के नाम समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अ खिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी पूर्व जिलाध्यक्ष बाबू जी विजय पाल सिंह यादव के निधन का दुःख व्यक्त कर उनके पुत्र राजकुमार यादव के नाम से दुःख व्यक्त किया है

साथ ही पत्र में बाबू के द्वारा आजीवन पार्टी की ईमानदारी से संघर्ष कर पार्टी द्वारा दिए दायित्व का निर्वाह करते हुए जीवन व्यतीत किया और पर लोग सिधार गए राजकुमार यादव , उर्फ राजू भैया , मथन सिंह यादव बोहरे, गजिंदर सिंह याद प्रेम सिंह यादव,महावीर सिंह यादव, जगदीश यादव,सतेंद्रसिंह यादव,आदि पारिवारिक लोगो ने पत्र पढ़कर सराहना की
