बदायूं  :  आज अखिल भारतीय श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल बदायूं के तत्वावधान में भगवान श्री जगन्नाथ यात्रा के शुभारंभ पर पीलीभीत से पधारे प्रभु श्री जगन्नाथ बहन सुभद्रा कुमारी और बडे भाई बलभद्र जी का स्वागत वैभव लॉन में मण्डल के सदस्यों द्वारा सपरिवार किया गया हुआ उसके पश्चात महासंघ कीर्तन प्रारंभ होकर दिल्ली से पधारे श्री वरूण भैया जी के द्वारा मधुर संकीर्तन करते हुए प्रभु श्री का गुणगान किया जा किया गया और इस बहती हुई रस धारा में शहर के तथा पीलीभीत इटावा गाजियाबाद रामपुर मुरादाबाद दिल्ली सोनीपत से पधारे हुए रसिक जनों ने भाग लिया और उनके द्वारा प्रभु श्री जगन्नाथ का गुणगान किया गया और उसका रसास्वादन किया गया

जिसमें प्रभु श्री के भजनों का आनंद लेकर भाव विभोर होकर उनकी आरती हुई और उसके पश्चात समापन पर आरती के पश्चात भगवान का भोग और शयन कराया गया कल ढाई बजे दोपहर प्रभु श्री जगन्नाथ जी महाराज रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण करेंगे जो पूरे नगर में अपना दर्शन देते हुए वापस बिरुआ बाडी  मंदिर में आकर विश्राम करेंगे जहां महाआरती संपन्न होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *