बदायूँ : 02 जून। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग बदायूं अशोक कुमार सिंह ने बताया कि भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा जनमानस को पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली अपनाने के लिए जागरुक व प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रारंभ किए गए मिशन लाइफ कार्यक्रम अंतर्गत आगामी 05 जून 2023 को जनपद में प्लॉग रन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्लॉग रन कार्यक्रम 05 जून 2023 को प्रातः 6ः30 पुलिस लाइन चौराहे से प्रारंभ होगा जो कि रोडवेज, लाबेला चौक से होकर मथुरिया गेट पर सम्पन्न होगा। उन्होंने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को प्लॉग रन कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु कहा है।
———-