रिपोर्ट रामू कठेरिया
सिरौली । विजली विभाग द्वारा नगर में विजली की केबिल डालने के लिये नगर के कई प्रमुख्य इलाको की विजली सप्लाई पिछले 5 दिनों से पूरे दिन की सप्लाई बंद कर देने से इस भीषण गर्मी में लोग वेहद दुखी है उन्होंने जिस इलाके में केबिल डाली जा रही है उसी इलाके की विजली काटने की मांग की है ।
यहाँ बतादे की इस समय मोहल्ल मुग़लन, कसावन में विजली विभाग बंद केविल डलवा रहा है ।और उसने पिछले 5 दिनों से मुख्य अड्डा , कालेज मार्किट, मुख्य पूरब पश्चिम की दोनों मार्केटों के साथ साहूकारा, साईदान इलाके की आपूर्ति भी बंद कर रखी है इससे जहां व्यापारियों का कारोबार प्रभावित हो रहा है वही इस भीषण गर्मी में लोगो का जीना मुहाल हो गया है । सर्वाधिक परेशान घरो के अंदर रहने वाली महिलाएं है ।यहाँ के लोगो का कहना है कि जिस इलाके में काम चल रहा है विभाग उसी इलाके की आपूर्ति बंद करे ।लगातार 5 दिनों से विजली विभाग द्वारा पूरे दिन के लिए सप्लाई बंद करने से लोगो मे सख्त नाराजगी है । उधर विभाग के जेई सुनील कुमार का कहना है कि जिस इलाके में केविल पड़ रही है उसके बराबर की आपूर्ति इसलिए बंद की जा रही है कि लोग एक दूसरे इलाके से केविल डालते है ऐसे में केविल डालने वाली लेवर को खतरा बना रहता है ।