बदायूँ : मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जनपद बदायूं से जिला स्तर से मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पार्वती स्वयं सहायता समूह घटपुरी के द्वारा वृहद गो संरक्षण केंद्र रफियाबाद विकासखंड सालारपुर परिसर में पशुपालन विभाग द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराई गई भूमि पर स्थापित फैक्ट्री में गाय के गोबर से बनने वाले प्राकृतिक पेंट के बारे में प्रस्तुतीकरण किया गया, प्रस्तुतीकरण में अवगत कराया गया कि विगत 5 माह के अंदर पेंट की फैक्ट्री स्थापित कर करीब ₹7500000 का व्यवसाय किया गया है इस फैक्ट्री से 12 समूह की महिलाएं जुड़ी हुई हैं साथ ही करीब 3500 महिलाओं को प्राकृतिक पेंट की फैक्ट्री से जोड़कर उनके द्वारा लगाई गई पूंजी पर 5% प्रतिमाह की दर से लाभान्वित किया जा रहा है I प्रस्तुतीकरण में जिलाधिकारी महोदया द्वारा अवगत कराया गया कि इस फैक्ट्री से बनने वाले पेंट की बिक्री हेतु जनपद एवं अन्य जनपदों के उद्यमियों को जोड़ा जा रहा है इस संदर्भ में उद्यमियों के साथ जिला स्तर पर बैठक की जा चुकी है I प्रस्तुतीकरण के समाप्त होने पर मुख्य सचिव महोदय एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का लखनऊ मैं उपस्थित अन्य अधिकारियों द्वारा करतल ध्वनि से जिलाधिकारी महोदया एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय की भूरि भूरि प्रशंसा की गई I साथ ही कहा गया के प्रत्येक जनपद के जिलाधिकारी को इस प्रकार के कार्य के बारे में अवगत कराया जाए साथ ही सूचना विभाग द्वारा प्रचार-प्रसार कराया जाए I मुख्य सचिव महोदय द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि प्राकृतिक पेंट के नाम को गोवंश से जोड़ा जाए जिससे नाम से स्वतः ही पता चल जाए कि यह गोवंश के गोबर से बना हुआ है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *