बदायूँ :थाना उझानी पुलिस ने गुरूवार की मध्य रात्रि में गस्त के दौरान चौकी कछला पुलिस द्वारा अभियुक्त सनी पुत्र जुगेन्द्र निवासी वालाजीपुरम कस्बा व थाना उझानी जनपद बदायूं को कछला चौराहे से थोडी दूरी पर बाग के पास खड़े जामुन के पेड़ के नीचे से 5 किलो 600 ग्राम डोडा चूर्ण / छिलके के साथ गिरफ्तार किया ।
इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर एनडीपीएस एक्ट मे मुकदमा पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गिया ।