बदायूँ : 05 जनवरी। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अधिकारी संतोष कुमार वैश्य व राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में बैठक आयोजित की। 12 जनवरी तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जायेंगे और 13 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच तथा 16 जनवरी को नाम वापसी हो सकेगी। 30 जनवरी को जनपद में 28 मतदेय स्थलों पर प्रातः 08ः00 बजे से 04ः00 बजे तक मतदान होगा। मतगणना 02 फरवरी को होगी। जनपद में कुल 28 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इस चुनाव में 9920 पुरूष तथा 4828 महिलाएं कुल 14748 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। एमएलसी विधान परिषद चुनाव के लिए जनपद के विभिन्न स्थानों पर स्थापित होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर व वॉलपेंटिंग को पुलिसबल की मौजूदगी में हटवाया गया।

बैठक में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन के अन्तर्गत नए बूथों एवं कुल मतदाताओं के सम्बंध में जानकारी दी गई। डीएम ने निर्देश दिए कि आदर्श आचार संहिता एवं कोविड गाइडलाइन के नियमों का अक्षरशः पालन कराएं। गुरुवार को बरेली में इसका नामांकन हुआ और मतदान 30 जनवरी को होगा। निर्वाचन को शान्तिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी द्वारा जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी नामित किये गये है। निर्वाचन 2022-23 से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के लिए कन्ट्रोल रूम की स्थापना कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित कक्ष सव 15 में की गयी है, जिसके प्रभारी चन्द्रशेखर मिश्र, सहायक आयुक्त-द्वितीय, खाद्य तथा सहायक प्रभारी अधिकारी मो0 आरिफ, सहायक अभियंता डीआरडीए है। कन्ट्रोल रुम का बेसिक दूरभाष नम्बर 05832-266052 है, जिस पर कोई भी व्यक्ति विधान परिषद चुनाव से सम्बन्धित कोई भी शिकायत दर्ज करा सकता है। इस अवसर पर डॉ0 प्रमेन्द्र सिंह पटेल व राजनैतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

—-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *