जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : थाना इस्लामनगर पुलिस ने ताश पत्ती से जुआ खेलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। मौ0 आजाद चौक मे ताश पर रुपयों का दाव लगाकर जुआ खेलते छह लोगो को गिरफ्तार किया है। जबकि दो जुआरी मौका देखकर फरार हो गये। पुलिस ने आरोपियों से मौके पर जुए में दाव पर लगाए गए 14 हजार 350 रुपए और 52 ताश पत्ती समेत 6 मोबाइल फोन बरामद की है।
थाना इस्लामनगर प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र सिंह कांस्टेबल अंकुश कुमार, विकाश कुमार, जानू कुमार महिला कांस्टेबल अम्रता सोम की एक टीम घटित कर इस्लामनगर थाना क्षेत्र मे निरन्तर गश्त कर निगरानी रखी गई। गठित पुलिस टीम को गश्त के दौरान मौ0 आजाद चौक मे 8 लोगों के ताश पत्ती से जुआ खेलने की सूचना मिली। जिस पर टीम ने मौके पर पहुंच कर जुआ खेलते 6 व्यक्तियों को घेर कर दबोचा लिया। जबकि दो जुआरी मौका देखकर फरार हो गये। आरोपियों से मौके पर ही जुए में दाव लगाए गए 14 हजार 350 रुपए नगद तथा 52ताश पत्ती जब्त की गई।
पुलिस ने ताश पर रुपयों का दाव लगाकर जुआ खेलने के आरोप में अक्षय गुप्ता पुत्र संजय गुप्ता उर्फ बॉबी नि0 मौ0 जमनी बडा फाटक, आशीष कुमार उर्फ अनुज पुत्र अशोक कुमार नि0 मौ0 टंकी, विकास उर्फ विक्की जोशी पुत्र श्रीपाल जोशी निवासी मौ0 मिश्रा, अमित पुत्र राकेश नि0 मौ0 बडी होली, तेजेन्द्र गिरी उर्फ अमन पुत्र चन्द्रपाल गिरी नि0 मौ0 महादेव गली चौक, राजेन्द्र राणा पुत्र तेजपाल राणा निवासी मौ0 टंकी थाना इस्लामनगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध जुआ अधिनियम मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।