*संवाददाता- अभिषक वर्मा*

*बदायूँ/यूपी:* कोरोना वैक्सीन की खुराक लेने के बाद समय के साथ-साथ कोरोना के खिलाफ इम्युनिटी कमजोर होने लगती है. ऐसे में इम्युनिटी को मजबूत करने के लिए बूस्टर डोज की आवश्यकता है।

आप को बताते चले कि केंद्र सरकार ने देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच बूस्टर डोज को लेकर एक अहम फैसला किया है. सरकार ने इस संबंध में एक आदेश जारी कर कहा कि फ्री में बूस्टर डोज लगाई जाएगी. देश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए व्यापक स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इस समय सरकार का पूरा ध्यान जल्द से जल्द देश की पूरी आबादी को बूस्टर डोज देना है. क्योंकि कई रिपोर्ट में पाया गया है कि कोरोना वैक्सीन कि खुराक के बाद समय के साथ-साथ कोरोना के खिलाफ इम्युनिटी कमजोर होने लगती है. ऐसे में इम्युनिटी को मजबूत करने के लिए बूस्टर डोज की आवश्यकता है. बूस्टर डोज को लेकर लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल हैं. आइए हम आपको बताते हैं कौन सी कंपनी की वैक्सीन लगेगी? कई बार लोगों में इस बात को लेकर कन्फ्यूजन बना रहता है कि बूस्टर डोज किस कंपनी की लगानी है. बता दें कि हर किसी को उसी कंपनी की बूस्टर डोज लगवानी है जो उसने पहली दो डोज में लगवाई थी. यानी अगर आपने अपनी पहली दो डोज कोवैक्सीन की लगवाई है तो बूस्टर डोज भी कोवैक्सीन की ही लें । इसी क्रम में दिन रविवार 7 अगस्तको मुफ्त प्रिकॉशन डोज अभियान के तरह जनपद बदायूँ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समरेर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ दिनेश गंगवार ने कार्यक्रम रखा जिमसें मुख्यातिथि दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह के छोटे भाई एवं विधानसभा 117 भाजपा कार्यालय प्रभारी अमित कुमार सिंह उर्फ रिंकू भैया रहे, जिन्होंने दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पहुँचकर मेगा कैंप कार्यक्रम का फीता काटा एवं उनके साथ मौजूद जिला स्तरीय भाजपा पदाधिकारी देवेश तोमर ने बूस्टर डोज लगवा कर मेगा कैंप कार्यक्रम की शुरुआत की। हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा द्वारा वार्ता करने पर चिकित्सा अधीक्षक समरेर डॉ० दिनेश गंगवार ने बताया कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मनाने के लिए सरकार अमृत महोत्सव के रूप में कोविड की एहतियाती खुराक को बढ़ावा दे रही है। इसी 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को द्वितीय डोज के छह माह बाद निशुल्क बूस्टर डोज प्रदान की जा रही है। बूस्टर डोज से आच्छादित किए जाने एवं टीकाकरण की गति को बढ़ाने के लिए आज सात अगस्त को मेगा कैंप आयोजित किया गया है हमारे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपना कीमती समय देकर हमारे जनहित में अहम भूमिका निभाते आ रहे हमारे दातागंज क्षेत्र के माननीय विधायक राजीव कुमार सिंह के छोटे भाई आदरणीय अमित कुमार सिंह ने हमारे मेगा कैंप में आ कर जनता को मार्गदर्शन दिया अपील की साथ ही उनके साथ आए लोगों बूस्टर डोज लगवाकर एक अच्छा संदेश देने का काम किया है मैं अपनी टीम के साथ उनका ढेर सारा आभार के साथ धन्यवाद देता हूं। कार्यक्रम में मुख्यातिथि विधायक राजीव कुमार सिंह के छोटे भाई एवं विधानसभा 117 भाजपा कार्यालय प्रभारी अमित कुमार सिंह उर्फ रिंकू भैया ने समस्त क्षेत्रवासियों से अपील की यह बूस्टर डोज अवश्य और शीघ्र लगवाएं यह समस्तजनो के लिए अधिक महत्वपूर्ण और लाभदायक है। साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बूस्टर डोज लेने के लिए किसी को भी फिर से रजिस्ट्रेशन करवाने की कोई आवश्यकता नहीं है. इसका मतलब साफ है कि आप अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर बिना रजिस्ट्रेशन के बूस्टर डोज लगवा सकते हैं. इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करवाने की कोई जरूरत नहीं है। साथ ही कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी भारत जैसे विशाल जनसंख्या वाले देश में जन जन की स्वास्थ्य की चिंता करते हुए कोरोना वैक्सीन के बाद बूस्टर डोज का शुभारंभ किया है जिससे की लोगों की यूनिटी पवार बढ़ेगी यह हम सभी को तरह तरह के वायरस से बचाएगी। हमारे सरकर के निर्देशन में एक दम फ्री लगाई जा रही है। इस के साथ ही उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश देते हुए हुए चिकित्सा अधीक्षक समरेर डॉ० दिनेश गंगवार की अच्छी कार्यप्रणाली के चलते जबरदस्त प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *