जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : पुलिस ने अवैद्य मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो शतिरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 6 किलो 800 ग्राम अवैध डोडा चूरा समेत तमंचा कारतूस बरामद हआ है।
थाना बिल्सी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार शाम तकरीबन सवा छह बजे ग्राम जिनोरा रोड से आरोपी
अग्रेज पुत्र विनेश सिह निवासी ग्राम जिनोरा थाना बिल्सी वर्तमान निवासी वार्ड न0 13 कस्बा व थाना वजीरगज को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 किलो 300 ग्राम अवैध डोडा चूरा समेत तमंचा कारतूस बरामद किया।
पुलिस ने आरोपी सुमित उर्फ करु पुत्र सोहनपाल निवासी ग्राम ओया थाना बिल्सी को ग्राम शहबाजपुर कच्चा रास्ता ट्यूवबैल के पास से गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 4 किलो 500 ग्राम डोडा चूरा समेत तमंचा कारतूस बरामद हुआ है ।
पुलिस के मुताबिक ये दोनों शातिर किस्म के अपराधी है।
जिस पर थाना क्षेत्र व जनपद स्तर के आरोपी अग्रेज पर नौ तो आरोपी सुमित पर 29 मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार आरोपितो के विरूद्ध आम्स एक्ट समेत एनडीपीएस एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है ।