सैकड़ों दिव्यांग और बृद्बजनों को बांटे उपकरण
दिव्यांगजन को व्हीलचेयर सहित अन्य उपकरण देते विधायक बीरेंद्र लोधी और सीडीओ अवधेश बाजपेयी
संवाद सूत्र, मिरहची: रविवार को ब्लाक परिसर में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को कानपुर के तत्वावधान में क्षेत्रीय विधायक बीरेंद्र सिंह लोधी, सीडीओ अवधेश बाजपेयी ने ब्लाक क्षेत्र के 117 दिव्यांग और 174 बृद्धजनों को दिव्यांग और बृद्ध उपकरण वितरित किये।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये क्षेत्रीय विधायक बीरेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने से पहले पिछले साठ वर्षों से भ्रष्टाचार चरम पर था, लेकिन मोदी और योगी ने सत्ता में आने के पश्चात मात्र साठ माह में भ्रष्टाचार पर प्रभावी अंकुश लगाया है। उन्होंने कहा अब किसी भी व्यक्ति को सरकारी दफ्तर में अपने कार्यों को कराने के लिये रिश्वत नहीं देनी पड़ रही। अगर पांच वर्ष भाजपा को और मिले तो प्रदेश में निश्चित ही भ्रष्टाचार का खात्मा हो जायेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में नौकरी लिस्ट से नहीं प्रतिभा के आधार पर मिल रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भयमुक्त वातावरण है अब कोई भी महिला रात्रि के किसी भी पहर में बिना भय के कहीं भी आ जा सकती है। कार्यक्रम को सीडीओ अवधेश बाजपेयी ने संबोधित करते हुये सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रहीं तमाम योजनाओं को गिनाया। कार्यक्रम का संचालन जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी यश कुमार वर्मा ने किया। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख रवि वर्मा, जिला पंचायत सदस्य बंटी राजपूत, एडीओ एजी महेंद्र सिंह, एलिम्को कंपनी के सहायक प्रबंधक शिव कुमार अग्रवाल सहित ब्लाक क्षेत्र के सैकड़ों दिव्यांग और बृद्धजन मौजूद थे।

