बदायूं : 26 अगस्त। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र बदायूं द्वारा संचालित नमामि गंगे परियोजना के अन्तर्गत गंगा दूतों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन किया गया, जिसमें महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिप्रताप सिंह एडवोकेट, जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव, एवं डीपीओ नमामि गंगे परियोजना अनुज प्रताप ने प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की।

मुख्य अतिथि के रूप में हरिप्रताप सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार हमारी मां हमारा पालन पोषण करती है उसी प्रकार गंगा मां हमें जल जीवन और अनेकों प्रकार के खनिज लवण प्रदान करती है, अतः हमारा प्रथम कर्तव्य है कि हम सभी मिलकर गंगा मां को निर्मल और अविरल बनाने हेतु अपने सतत प्रयास करें। उन्होंने कहा हमारे जनपद की 114 किमी की सीमा गंगा नदी के किनारे है, जो हमारे लिए परम सौभाग्य की बात है कि हमें गंगा मां की सेवा करने का अवसर मिला है, अतः सभी युवाओं का दायित्व है कि वो गंगा को प्रदूषण से मुक्त करने को संकल्पित हों और उनसे प्राप्त जल, खनिज लवण और उनके किनारे पर उपस्थित औषधियों का अपने जीवन में प्रयोग करें।
जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव ने इस प्रशिक्षण की रूपरेखा और उद्देश्य बताते हुए कहा कि भारत सरकार की जल शक्ति मंत्रालय की विशेष परियोजना नमामि गंगे के अन्तर्गत 5 विकास खंडों के 670 युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हे गंगा को प्रदूषण से मुक्त करने के कार्य में लगाया जा रहा है। ये युवा गंगा को अविरल और निर्मल बनाने हेतु जागरुकता का कार्य करेंगे । उन्होंने यह भी कहा कि शीघ्र ही युवाओं के प्रोत्साहन हेतु नमामि गंगे क्षेत्र में गंगा स्पोर्ट्स लीग और विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी, जिसमें युवाओं को प्रोत्साहित कर उन्हें पुरुस्कृत किया जायेगा।
इस कार्यक्रम को प्रमुख रूप से अनुज प्रताप सिंह डीपीओ नमामि गंगे, महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य अखिलेश सिंह, कुंवर देवेंद्र गंगवार प्रमुख प्रशिक्षक, श्याम सिंह, रवेंद्र पाल सिंह, राहुल यादव,प्रशांत कुमार, ऋषभ ठाकुर, अभिषेक कुमार, संचित सक्सेना, महिमा सिंह, रोली देवी, आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर एवन पुरी, पुष्पेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, ममता कुमारी, लक्ष्मी देवी, साधना कुमारी, अमित गुप्ता, सचिन चौहान, प्रभात कुमार आदि युवा प्रेरक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रशिक्षित युवाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम का संचालन रवेन्द्र पाल सिंह एवं अतिथियों का आभार अनुज प्रताप सिंह डीपीओ ने व्यक्त किया।
—-
यू0डी0आई0डी कार्ड हेतु ऑनलाइन करें आवेदन
बदायूँ : 26 अगस्त। जिला दिव्यांगजन सषक्तीकरण अधिकारी सन्तोष कुमार ने अवगत कराया है कि दिव्यांगजनों के विशिष्ट पहचान पत्र (यू0डी0आई0डी0 कार्ड) योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों का डेटा बेस तैयार किये जाने हेतु ऑनलाइन आवेदन किये जा रहे हैं।
जनपद में ऐसे दिव्यांगजन जिनके दिव्यांग प्रमाण पत्र बन चुके है वे यू0डी0आई0डी कार्ड हेतु ीजजचेरूध्ध्ूूण्ेंअसंउइंदबंतकण्हवअण्पद पर ऑनलाइन कर आवेदन पत्र की हार्ड कापी मुख्य चिकित्साधिकारी बदायूॅ के कार्यालय में जमा कर यू0डी0आई0डी0 कार्ड बनवा सकते हैं। जिन दिव्यांगजनों के यू0डी0आई0डी0 कार्ड निर्गत नहीं हैं उन सभी को दिव्यांग पेंशन योजना सहित सभी विभागीय योजनाओं से वंचित होना पड़ सकता है। साथ में भविष्य में उन्हें किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा।
जनपद के समस्त दिव्यांगजनों से अनुरोध है कि जिनके यू0डी0आई0डी0कार्ड नहीं बने हैं वे अपना यू0डी0आई0डी0कार्ड शीघ्र बनवाने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं। —-
लाभार्थी आधार प्रमाणीकरण या सत्यापन स्वयं नहीं कर पा रहे हैं तो करें सम्पर्क
बदायूँ : 26 अगस्त। जिला दिव्यांगजन सषक्तीकरण अधिकारी सन्तोष कुमार ने अवगत कराया है कि दिव्यांगजनों के दिव्यांग पेंशन में आधार प्रमाणीकरण कराना अब अनिवार्य कर दिया गया है यदि किसी दिव्यांग पेंशन धारक ने अभी तक पेंषन में आधार प्रमाणीकरण नहीं कराया है तो वे शीघ्र अपने नजदीकि जनसेवा केन्द्र/इण्टरनेट कैफे अथवा पंचायत सहायक के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण करायें।
आधार प्रमाणीकरण हेतु छूटे हुए लाभार्थियों को दिव्यांग पेंशन की आगामी किष्त (जुलाई, अगस्त एवं सितम्बर) की धनराशि प्राप्त नहीं हो सकेगी। यदि आधार प्रमाणीकरण/सत्यापन लाभार्थी स्वयं नहीं करा पा रहे हैं तो अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर लेकर कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण बदायूॅ के कक्ष सं0-103 विकास भवन में सम्पर्क कर उक्त कार्य हेतु दिनांक 15 सितम्बर, 2022 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करायें।
अतः जनपद के समस्त दिव्यांगजनों से अनुरोध है कि पेंषन में अपना आधार कार्ड प्रमाणीकरण यथाषीघ्र करायें।
